ETV Bharat / state

पेरिस पैराओलंपिक में मेडल जीतकर लौटे इटावा के अजीत का शानदार स्वागत - Javelin medalist Ajit Yadav - JAVELIN MEDALIST AJIT YADAV

पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भाला फेंक प्रतियोगिता में इटावा के अजीत यादव ने सिल्वर मेडल जीता है. शुक्रवार को अपने शहर पहुंचे तो लोगों ने समारोह आयोजित कर स्वागत किया.

पेरिस पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का स्वागत करते अतिथि.
पेरिस पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का स्वागत करते अतिथि. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 12:01 PM IST

पेरिस पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का इटावा में स्वागत. (Video Credit : ETV Bharat)

इटावा : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाला फेंक प्रतियोगिता में मेडल जीतकर शुक्रवार को गृह जनपद लौटे सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का शहरभर में जोरदार स्वागत किया गया. अजीत के स्वागत और सम्मान के लिए नुमाइश पंडाल में समारोह का आयोजन भी हुआ. जिसमें जिला प्रशासन सहित जिले की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा फूल मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया.

समारोह में पैरालंपिक मेडलिस्ट अजीत यादव ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात है. अजीत में उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, परिवार के सदस्यों, मित्रों, कोच, ट्रेनिंग सपोर्ट टीम के साथ पूरे देशवासियों और सरकार को दिया. अजीत ने कहा कि आने वाले साल में वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत में होने वाली है. मैं कोशिश करूंगा जो अभी पैरालंपिक में नहीं कर सका वह वहां करूं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतूं. अजीत ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जिस किसी में आपका मन लगता है और जो आप करना चाहते हैं उसको पूरी शिद्दत, आत्मविश्वास और अच्छे संकल्प के साथ करें.


इस मौके पर एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने कहा कि अजीत देश के युवाओं के लिए आदर्श है. युवाओं को अजीत से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी तरह आगे आकर देश का नाम रोशन करना चाहिए. इस मौके पर यादव महासभा के अध्यक्ष शिवराज सिंह, प्रधानाचार्य मुकेश यादव, मानव कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगराम आचार्य, जिला विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव, मंत्री संतोष त्रिवेदी, दीप सिंह यादव के साथ जिले भर से आए लोगाें द्वारा फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन संजीव सिंह ने किया.

यह भी पढ़ें : चाय बेचने वाले कपिल परमार ने रचा इतिहास, पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता 25वां मेडल - Paris Paralympics 2024

यह भी पढ़ें : जज्बे को सलामः तानों और दिव्यांगता को बनाई अपनी ताकत, जानिए पावर लिफ्टिंग में मेडल जीतने वाली जैनब खातून की कहानी

पेरिस पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का इटावा में स्वागत. (Video Credit : ETV Bharat)

इटावा : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाला फेंक प्रतियोगिता में मेडल जीतकर शुक्रवार को गृह जनपद लौटे सिल्वर मेडलिस्ट अजीत यादव का शहरभर में जोरदार स्वागत किया गया. अजीत के स्वागत और सम्मान के लिए नुमाइश पंडाल में समारोह का आयोजन भी हुआ. जिसमें जिला प्रशासन सहित जिले की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा फूल मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया.

समारोह में पैरालंपिक मेडलिस्ट अजीत यादव ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात है. अजीत में उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, परिवार के सदस्यों, मित्रों, कोच, ट्रेनिंग सपोर्ट टीम के साथ पूरे देशवासियों और सरकार को दिया. अजीत ने कहा कि आने वाले साल में वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत में होने वाली है. मैं कोशिश करूंगा जो अभी पैरालंपिक में नहीं कर सका वह वहां करूं और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतूं. अजीत ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जिस किसी में आपका मन लगता है और जो आप करना चाहते हैं उसको पूरी शिद्दत, आत्मविश्वास और अच्छे संकल्प के साथ करें.


इस मौके पर एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने कहा कि अजीत देश के युवाओं के लिए आदर्श है. युवाओं को अजीत से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी तरह आगे आकर देश का नाम रोशन करना चाहिए. इस मौके पर यादव महासभा के अध्यक्ष शिवराज सिंह, प्रधानाचार्य मुकेश यादव, मानव कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगराम आचार्य, जिला विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव, मंत्री संतोष त्रिवेदी, दीप सिंह यादव के साथ जिले भर से आए लोगाें द्वारा फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन संजीव सिंह ने किया.

यह भी पढ़ें : चाय बेचने वाले कपिल परमार ने रचा इतिहास, पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता 25वां मेडल - Paris Paralympics 2024

यह भी पढ़ें : जज्बे को सलामः तानों और दिव्यांगता को बनाई अपनी ताकत, जानिए पावर लिफ्टिंग में मेडल जीतने वाली जैनब खातून की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.