मेरठ: जनपद में पुलिस ने होटल में छापेमारी करते हुए महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि होटल की आड़ में वहां देह व्यापार का धंधा चलता है. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस को सूचना मिली थी कि लालकुर्ती थाना इलाके में स्थित एक नामी होटल में लंबे समय से होटल की आड़ में देह व्यापार चल रहा है.
- क्राइम ब्रांच, पुलिस और एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए होटल से महिला, दो युवक और दो होटल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार हुए सभी लोग होटल में आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे.
- पुलिस होटल मालिक को भी तलब कर उसकी भूमिका का पता लगा रही है.
सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का कार्य होता है. दबिश दी गई थी, जहां से एक लड़की और चार पुरूष पकड़े गए हैं. चार पुरूषों में दो ग्राहक और दो होटल कर्मचारी हैं. इस मामले में होटल मालिक के भूमिका की जांच की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जाएगी.
संजीव देशवाल, सीओ