मेरठः एसएसपी ऑफिस के बाहर 2 महिलाओं ने एक युवक को जमकर पीटा. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट के बाद पुलिस ने बीच-बचाव कराया. इसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया.
मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसएसपी कार्यालय का है. जहां सरूरपुर इलाके के रहने वाले एक ही परिवार के कुछ लोग आपस में भिड़ गए. दो महिलाओं ने एक युवक को जमकर पीटा. इस दौरान गाली-गलौज और लात घूंसे चले.
दरअसल इस परिवार का पारिवारिक विवाद मेरठ कचहरी में मुकदमा चल रहा है. उसी की तारीख पर यह लोग आज कचहरी पहुंचे थे. जहां कचहरी से बाहर निकलने पर महिलाओं ने युवक को पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. इसके बाद अब पुलिस दोनों पक्षों को बिठाकर मामला सुलझा रही है.
इसे भी पढ़ें- 2500 शिक्षकों को एक साथ जीपीएफ और पेंशन प्रपत्र देगी योगी सरकार