ETV Bharat / state

महिला की हत्या के बाद परिजनों का हंगामा, शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम - मेरठ में शव को रखकर हंगामा

मेरठ में महिला की हत्या के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. नाराज परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. हंगामे को देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

meerut
महिला की हत्या के बाद हंगामा
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:40 AM IST

मेरठः घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग में महिला की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया. दबंगों की करतूत और पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोला गया.

क्या है पूरा मामला
मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के ईकड़ी गांव का है. जहां रविदास जयंती कमेटी में चंदे के आर्थिक घोटाले के विवाद को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. दोनों ही पक्ष दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस मामले में मुकेश नाम की एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया.

हंगामे के चलते गांव में पुलिस बल तैनात
परिजनों के हंगामे को देखकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इस दौरान घंटों की मान-मनौव्वल के बाद परिजनों को हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. हालांकि इस मामले में अभी तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आठ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

मेरठः घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग में महिला की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया. दबंगों की करतूत और पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोला गया.

क्या है पूरा मामला
मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के ईकड़ी गांव का है. जहां रविदास जयंती कमेटी में चंदे के आर्थिक घोटाले के विवाद को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. दोनों ही पक्ष दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस मामले में मुकेश नाम की एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया.

हंगामे के चलते गांव में पुलिस बल तैनात
परिजनों के हंगामे को देखकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इस दौरान घंटों की मान-मनौव्वल के बाद परिजनों को हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. हालांकि इस मामले में अभी तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आठ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.