मेरठ: जिले में मिलावटखोरों ने पेट्रोल पंपों पर अब पेट्रोल की जगह जलेबी में डालने वाला रंग मिलाकर केमिकल बेचना शुरू कर दिया है. एसएसपी अजय साहनी के निर्देशन में बनी टीम ने परतापुर थाना क्षेत्र में दो गोदामों पर छापा मारकर नकली पेट्रोल बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में पुलिस ने 2.10 लाख लीटर केमिकल और 10 हजार लीटर निर्मित नकली पेट्रोल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने नकली पेट्रोल सप्लाई करने वाले टैंकर को भी कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फर्जी शस्त्र लाइसेंस के गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
जलेबी में डालने वाले रंग से बनता था पेट्रोल
- मामला जिले के परतापुर थाना क्षेत्र का है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने नकली पेट्रोल बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया.
- इस पूरे मामले में पुलिस ने छानबीन करके मंगलवार की रात दो ऐसे गोदामों पर छापा मारा, जहां पर केमिकल के द्वारा नकली पेट्रोल बनाया जाता था.
- पुलिस ने मौके से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह जलेबी में मिलाने वाले रंग को एक केमिकल में मिलाकर पेट्रोल जैसा दिखने वाला केमिकल तैयार करते थे.
- इसके बाद उसे पेट्रोल पंपों पर सप्लाई कर दिया जाता था.
- आरोपियों ने पुलिस के सामने ही केमिकल से नकली पेट्रोल बनाने का तरीका दिखाते हुए नकली पेट्रोल बनाकर भी दिखाया.
- इस छापेमारी में पुलिस ने कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया, जिसकी मात्रा 2.10 लाख लीटर बताई गई.
- मौके से पुलिस को लगभग तीन किलो वह रंग भी मिला है, जिसकी सहायता से केमिकल को नकली पेट्रोल में बदल दिया जाता था.