मेरठ : जिले में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक आरओ प्लांट में छापा मारा. टीम ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब और अन्य सामान बरामद किया. इस दौरान आरओ प्लांट पर मौजूद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पंचायत चुनाव के तैयार की जा रही थी शराब
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़भराल गांव में पलक आरओ प्लांट की आड़ में अवैध शराब का बड़ा खेल चल रहा था. रेक्टिफाइड केमिकल से शराब बनाने की सूचना पर आबकारी और प्रवर्तन दल के साथ स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को प्लांट पर मारा छापा. पुलिस को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, आरओ प्लांट की आड़ में मिश्रित शराब बनाने का धंधा कई दिनों से चल रहा था. पुलिस ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में शराब सप्लाई करने की योजना थी. इसलिए यहां शराब तैयार की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- लड़की से छेड़खानी की शिकायत करने गई मां को बुरी तरह पीटा, मौत
भारी मात्रा में शराब के साथ वाहन जब्त
पुलिस ने आरओ प्लांट से शराब के कई ड्रम, 450 लीटर कच्ची शराब, स्क्रीन कैरेमल कलर, 16 हजार खाली पव्वे, 1080 भरे पव्वे, 13,000 ढक्कन, 1 लाख 35 हजार बारकोड और बोतलों पर लगाए जाने वाले स्टिकर बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक छोटा हाथी और एक डिस्कवर बाइक भी कब्जे में लिया है.
आबकारी इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
आबकारी इंस्पेक्टर आशुतोष दुबे ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम सुभाष पुत्र सुरेंद्र निवासी भूड़भराल है. उसके 5 अन्य साथी मौका देखकर फरार हो गए. इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.