मेरठ: थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में जिटौली पुलिस चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों ने सिपाही को गोली मार दी. भाग रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. बदमाशों की गोली से घायल दो सिपाहियों में से एक की हालत गंभीर बनी है. घटना के बाद पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
क्या है पूरा मामला
- थाना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा रात में बाइपास हाइवे पर जिटौली चेकपोस्ट के पास चेकिंग कर रहे थे.
- इस दौरान दो संदिग्ध आते दिखायी दिये जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी.
- बदमाशों की गोली पुलिस गाड़ी के चालक सुधीर को जा लगी.
- पुलिस ने घायल सुधीर को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
- घटना के बाद फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी.
- देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली का शिकार बन गए.
- दोनों बदमाशों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- मुठभेड़ के दौरान एक अन्य सिपाही भी घायल हो गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गई है.
इसे भी पढ़ें- दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, पूर्व बसपा सांसद के भाई पर आरोप
मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की शिनाख्त बंटी और शहजाद निवासी बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. दोनों पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित था. मेरठ पुलिस द्वारा भी दोनों बदमाशों पर इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-अजय साहनी, एसएसपी