ETV Bharat / state

'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन, गंगा आरती में हुए शामिल, मां गंगा की पूजा की

film promotion in Varanasi : काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा की और नमो घाट जाकर किया फिल्म का प्रचार.

वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन
वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:57 PM IST

वाराणसी : जिले में मंगलवार को कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा की और नमो घाट जाकर फिल्म का प्रचार किया. वाराणसी की पवित्रता के बीच, गंगा आरती में शामिल होकर उन्होंने इस प्रमोशनल इवेंट को विशेष बनाया. इस प्रमोशन से उन्होंने न केवल अपनी फिल्म का प्रचार किया, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान किया.

'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन (Video credit: ETV Bharat)

ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई : बता दें कि कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर पैसा बटोर रही है. 'भूल भुलैया 3' ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड में 110 करोड़ रुपये का कारोबार कर कर चुकी है. 'भूल भुलैया 3' की अगर चौथे दिन यानि सोमवार की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस सफलता के साथ, 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर में इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है.

कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से हैं. उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें : चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर डूबीं 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3', मंडे टेस्ट में पिछड़ीं अजय-कार्तिक की फिल्म

यह भी पढ़ें : 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने मिलकर किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार, फर्स्ट वीकेंड पर बने कमाई के रिकॉर्ड्स

वाराणसी : जिले में मंगलवार को कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा की और नमो घाट जाकर फिल्म का प्रचार किया. वाराणसी की पवित्रता के बीच, गंगा आरती में शामिल होकर उन्होंने इस प्रमोशनल इवेंट को विशेष बनाया. इस प्रमोशन से उन्होंने न केवल अपनी फिल्म का प्रचार किया, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान किया.

'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन (Video credit: ETV Bharat)

ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई : बता दें कि कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर पैसा बटोर रही है. 'भूल भुलैया 3' ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड में 110 करोड़ रुपये का कारोबार कर कर चुकी है. 'भूल भुलैया 3' की अगर चौथे दिन यानि सोमवार की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस सफलता के साथ, 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर में इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है.

कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से हैं. उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें : चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर डूबीं 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3', मंडे टेस्ट में पिछड़ीं अजय-कार्तिक की फिल्म

यह भी पढ़ें : 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3' ने मिलकर किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार, फर्स्ट वीकेंड पर बने कमाई के रिकॉर्ड्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.