वाराणसी : जिले में मंगलवार को कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा की और नमो घाट जाकर फिल्म का प्रचार किया. वाराणसी की पवित्रता के बीच, गंगा आरती में शामिल होकर उन्होंने इस प्रमोशनल इवेंट को विशेष बनाया. इस प्रमोशन से उन्होंने न केवल अपनी फिल्म का प्रचार किया, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान किया.
ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई : बता दें कि कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर पैसा बटोर रही है. 'भूल भुलैया 3' ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड में 110 करोड़ रुपये का कारोबार कर कर चुकी है. 'भूल भुलैया 3' की अगर चौथे दिन यानि सोमवार की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस सफलता के साथ, 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर में इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है.
कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से हैं. उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.