मेरठ: जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के गांव शोलदा में जमीन विवाद को लेकर एक बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार भाई की तलाश शुरू कर दी है.
जमीन विवाद पर चली गोली
मामला पिछोर थाना क्षेत्र के गांव शोलदा का है. बड़े भाई संजय को मां का किया गया बंटवारा पसंद नहीं था. इसी कारण वश बुधवार सुबह खेत पर दोनों भाइयों की कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई.
इसी बीच संजय ने तमंचे से राहुल पर फायर कर दिया, राहुल के गले में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस फरार आरोपी भाई की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ में मिले कोरोना के दो संदिग्ध, किया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती