ETV Bharat / state

दो दिन से लापता युवक का होटल में मिला शव, हत्या का आरोप - मंगलपांडे नगर के होटल में मिला युवक का शव

यूपी के मेरठ जिले में दो दिन से लापता एक युवक का शव होटल के कमरे में मिला है. परिजनों ने दोस्तों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मेडिकल थाना, मेरठ.
मेडिकल थाना, मेरठ.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:31 PM IST

मेरठ: जिले में मेडिकल इलाके के मंगलपांडे नगर के एक होटल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है युवक के दोस्तों ने होटल में बुलाकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

साकिब का फाइल फोटो.
साकिब का फाइल फोटो.

दो दिन से लापता था युवक
थाना लिसाडी गेट के अहमद नगर के रहने वाले साकिब को दो दिन पहले उसके दोस्तों ने फोन करके बुलाया था. इसके बाद से साकिब लापता पता चल रहा था. थाना मेडिकल इलाके में स्थित होटल रॉयल इन के मैनेजर ने सोमवार की देर रात करीब 11 बजे साकिब के परिजनों फोन किया. मैनेजर नें बताया कि साकिब होटल में है और उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई है. आनन-फानन में साकिब के पिता शाहिद और उसके भाई मौके पर पंहुचे. होटल के कमरे में पहुंचकर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. कमरे में बेड पर साकिब का शव पड़ा हुआ था. बेटे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

गला दबाकर की गई हत्या
परिजनों का आरोप है कि साकिब के गले पर निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. होटल में हत्या की सूचना मिली तो पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि फोन करके बुलाने वाले दोस्तों ने ही साकिब की गला दबाकर हत्या की है. फोन कॉल के आधार पर पुलिस एक किन्‍नर और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
थाना मेडिकल पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज से साकिब की हत्या का खुलासा हो सकता है. हालांकि अभी तक हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

मेरठ: जिले में मेडिकल इलाके के मंगलपांडे नगर के एक होटल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है युवक के दोस्तों ने होटल में बुलाकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

साकिब का फाइल फोटो.
साकिब का फाइल फोटो.

दो दिन से लापता था युवक
थाना लिसाडी गेट के अहमद नगर के रहने वाले साकिब को दो दिन पहले उसके दोस्तों ने फोन करके बुलाया था. इसके बाद से साकिब लापता पता चल रहा था. थाना मेडिकल इलाके में स्थित होटल रॉयल इन के मैनेजर ने सोमवार की देर रात करीब 11 बजे साकिब के परिजनों फोन किया. मैनेजर नें बताया कि साकिब होटल में है और उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई है. आनन-फानन में साकिब के पिता शाहिद और उसके भाई मौके पर पंहुचे. होटल के कमरे में पहुंचकर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. कमरे में बेड पर साकिब का शव पड़ा हुआ था. बेटे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

गला दबाकर की गई हत्या
परिजनों का आरोप है कि साकिब के गले पर निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. होटल में हत्या की सूचना मिली तो पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि फोन करके बुलाने वाले दोस्तों ने ही साकिब की गला दबाकर हत्या की है. फोन कॉल के आधार पर पुलिस एक किन्‍नर और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
थाना मेडिकल पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज से साकिब की हत्या का खुलासा हो सकता है. हालांकि अभी तक हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.