मेरठ: रुड़की रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक दारोगा की बेटी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चला है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि युवती टिक टॉक पर भी अपने वीडियो शेयर करती थी.
जानें पूरा मामला
रुड़की रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में यूपी पुलिस में तैनात दारोगा संजय चौहान का परिवार किराए के मकान में रहते हैं. उनकी वर्तमान में तैनाती हापुड़ जिले के थाना गढ़मुक्तेश्वर में है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को उनकी बेटी प्रज्ञा ने किसी बात से क्षुब्ध होकर अपने कमरे में फांसी लगा ली.
घटना के बाद परिजन प्रज्ञा को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चर्चा है कि सुसाइड करने वाली युवती टिक टॉक पर भी अपने वीडियो शेयर करती थी.
नहीं मिली सुसाइड नोट
थाना प्रभारी दिग्विजय नाथ शाही का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस वजह से सुसाइड के कारण का अभी पता नहीं चला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी.