मेरठ: बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान को लेकर किसान काफी परेशान है. इस ओलावृष्टि से आलू की फसल चौपट हो गई है. वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस फसल की भरपाई प्रबंधन से की जा सकती है. किसानों को मौसम को देखते हुए अपनी फसलों के प्रबंधन पर जोर देना चाहिए.
उपाय से फसल की जा सकती है रिकवरी
यदि किसान कुछ उपाय अभी कर ले तो जो नुकसान फसलों में हुआ है उसके रिकवरी की जा सकती है. यदि आलू की फसल एक महीने की हो गई है तो उसमें यूरिया की टॉप ड्रेसिंग कर देनी चाहिए. ऐसा करने से फसल में फिर से नया फुटाव होगा. उसके 10 दिन बाद फसल में एनपीके घोल का स्प्रे करना चाहिए. ऐसा करने से फसल में रिकवरी अच्छी आ जाएगी. इसके अलावा सर्दी के मौसम में सिंचाई का खास ध्यान रखना होगा.
ओलावृष्टि के बाद मौसम में बदलाव आया है. रात में पाला गिर रहा है, जिस कारण फसल का प्रबंधन करना बेहद आवश्यक है. पाला गिरने से सिंचाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, इसलिए किसानों को मौसम का पूरा ध्यान रखते हुए सिंचाई और खाद प्रबंधन पर अपना ध्यान देना होगा.
-डॉ. अशोक सिंह, केवीके फार्म मैनेजर