मेरठ: जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र के इनर रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से कुख्यात अमित उर्फ मिरिंडा घायल हो गया. मिरिंडा पर लूट, हत्या, बलात्कार के 19 मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात मिरिंडा का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है.
जानें पूरी घटना
पूरा मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के इनर रिंग रोड का है, जहां देर रात पुलिस जागृति विहार एक्सप्रेस के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र के एक होटल में 2 दिन पूर्व की गई मारपीट के आरोपी हवलदार सेक्टर-21 रिंग रोड पर खड़े हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो दोनों युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी मिरिंडा घायल हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.
गिरफ्तार अभियुक्त मिरिंडा पर हत्या, लूट, बलात्कार के 19 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पढ़ें- घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार