मेरठ: थाना भावनपुर क्षेत्र में विशेष समुदाय के नाबालिग लड़के द्वारा 5वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है परिजनों ने इसकी शिकायत युवक के परिजनों से की तो मारपीट करते हुए धरा धमका कर भगा दिया. छात्रा के पिता ने पुलिस को शिकायत दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो देर रात ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. गांव के लोग इकट्ठा होकर थाना भावन पुर थाना के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ पुलिस मोके पर पहुंची और आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक थाना भावनपुर के एक गांव की रहने वाली लड़की कक्षा पांचवी में पढ़ती है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का छात्रा के स्कूल आते-जाते समय रोज परेशान करता है. छात्रा से I love you कह कर लव लेटर और चॉकलेट थमा दिया. घर पहुंचकर छात्रा ने अपनी मां को सारी बात बताई. इसके बाद छात्रा के परिजनों नाबालिग के परिजनों से शिकायत करने पहुंचे. इस पर नाबालिग के परिजन उल्टा छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट करते हुए भगा दिया. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज को दी. कोई सुनवाई नहीं होने पर परिजनों ने हुसैन चौक पर हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो भारी संख्या में फोर्स आ गई और नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया. जबकि छात्रा के परिजनों ने आरोपी के पिता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर माने.
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि इस मामले में नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है. जिसको कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी के पिता पर भी मारपीट करने और गाली गलौज करने का आरोप लगा है, जो अभी फरार है. जिसकी भी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें-हाईस्कूल की छात्रा से होटल में रेप, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी