मेरठ: बेहतर पुलिसिंग का दम भरने वाली यूपी पुलिस की साख को मेरठ में एक दारोगा ने बट्टा लगाया है. दारोगा का एक युवक को चुप न रहने पर सरेआम ठोकने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा बार बार युवक को चुप न रहने पर ठोक डालने की धमकी दे रहा है. अब इस मामले में एसएसपी ने जांच बैठा दी है.
दरअसल, वीडियो मंगलवार का है. मेरठ कैंट के रजबन बाजार स्थित करियप्पा रोड पर जर्जर मकान का हिस्सा ध्वस्त करने मेरठ कैंट बोर्ड की टीम पहुंची थी. उसी दौरान मकान के स्वामी टीम का विरोध करने लगे. परिजनों का हंगामा और विरोध देखकर कैंट बोर्ड की टीम ने पुलिस को बुला लिया. उसके बाद दारोगा श्योराज सिंह मय पुलिस बल के वहां पहुंचे. उन्होंने मामले को समझने की कोशिश की. इस बीच उस मकान में रहने वाले लोगों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की. इस पर मकान को ध्वस्त करने का विरोध कर रहे परिवार के 18 वर्षीय युवक ने अपना मकान ध्वस्त करने पर आपत्ति दर्ज कराई. बस फिर क्या था, इसी बीच दारोगा श्योराज सिंह ने उस युवक से चुप न रहने पर बार-बार ठोक देने की धमकी दे डाली.
दारोगा के धमकी देने पर परिजन हंगामा करने लगे. इसके बाद कैंट बोर्ड की टीम वहां से बिना कार्रवाई किए लौट गई. इस दौरान दारोगा का ठोकने की धमकी देने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह पूरा मामला छावनी परिषद की टीम के सदस्यों ने अपने शीर्ष अफसरों को बताया तो फिर उस युवक के खिलाफ टीम के साथ बदसलूकी करने सहित सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइंस पुलिस से शिकायत की. वहीं, दारोगा के व्यवहार को लेकर एससपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: आगरा में महिला दारोगा ने दूसरे थाना में कराया ट्रांसफर, जानिए क्यों फूट फूटकर रोई