मेरठ: थाना टीपी नगर क्षेत्र के बेरिपुरा मोहल्ला में अपराधी बदन सिंह बद्दो के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया. बदन सिंह बद्दो लखनऊ के कचहरी परिसर में गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में साजिश रचने में आरोपी बनाया गया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार बदन सिंह बद्दो की तलाश में लगी थी. सीजीएम कोर्ट के आदेश पर बदन सिंह बद्दो के मकान पर कुर्की का नोटस चस्पा किया गया.
लखनऊ की कचहरी में गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता बदन सिंह बद्दो के घर पर वजीरगंज पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया. एसआईटी की जांच में पुलिस ने उसका नाम खोला था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वजीरगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट के आदेश पर थाना टीपी नगर क्षेत्र के अंतर्गत बेरिपुरा मोहल्ला में बदन सिंह बद्दो के घर पर मुनादी करने के बाद कुर्की का नोटिस चस्पा किया.
लखनऊ में जेल में बंद जीवा की 7 जुलाई को गोलियों से भून कर कचहरी में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मौके से जौनपुर निवासी शूटर विजय यादव को गिरफ्तार किया था. शूटर विजय यादव के बयानों ओर साक्ष्यों के आधार पर अपराधी बदन सिंह बद्दो का नाम हत्या की साजिश में आया था. उसने नेपाल में शूटर विजय यादव से मिलकर हत्या के लिए सुपारी दी थी. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बदन सिंह बद्दो को साजिश करने का आरोपी बनाया था. अब बदन सिंह बद्दो के खिलाफ कुर्की करने के आदेश जारी हुए हैं. इसके चलते बदन सिंह बद्दो के टीपी नगर क्षेत्र के बेरिपुरा घर की कुर्की के लिए नोटिस चस्पा किया गया है.
यह भी पढ़ें: Jeeva Murder Case : दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए छह साल बाद बद्दो ने कराई जीवा की हत्या
यह भी पढ़ें: पांच लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने कराई थी गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, चार्जशीट में खुलासा
यह भी पढ़ें: योगी राज के छह वर्षों में कांप गई 68 माफिया की रूह, 39 जेल में, चार किए गए ढेर और 5000 करोड़ की संपत्ति हुई जमीदोज