ETV Bharat / state

बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को हड़पने की साजिश, ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरठ के थाना जानी इलाके के गांव छोटी पांचली में बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को हड़पने की साजिश रची जा रही है. आश्रम के स्वामी कृष्णानंद ने आश्रम को बचाने के लिए अदालत का सहारा लिया है. वहीं कोर्ट ने 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को हड़पने की साजिश
बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को हड़पने की साजिश
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 10:30 AM IST

मेरठः जिले के जानी थाना इलाके के छोटी पांचली गांव में बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को लेकर चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. ये आश्रम 1994 में आश्रम के स्वामी ने बनवाया था. आश्रम पर लालची लोगों की बुरी नज़र टिकी हुई है. जिसको लेकर बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को हड़पने की साजिश रची जा रही है. आश्रम स्वामी कृष्णानंद ने आश्रम को बचाने के लिए जहां कोर्ट का सहारा लिया है. वहीं कोर्ट ने 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि आश्रम को हड़पने की चाहत रखने वालों की फेहरिस्त लम्बी है. सीतापुर पीटीसी में तैनात एडीजी राजा श्रीवास्तव की भी नज़र इस पर है. कोर्ट का आदेश आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आश्रम की जमीन को हड़पने की चल रही साजिश
आपको बता दें कि जानी थाना इलाके के छोटी पांचाली गांव में स्वामी कृष्णानन्द ने सन 1994 में बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम की स्थापना की थी. लेकिन कुछ लोगों ने आश्रम को हड़पने की साजिश शुरू कर दी. आश्रम के कर्मचारी विजय गुप्ता ने आश्रम की संपत्ति को पारिवारिक संपत्ति बनाने की साजिश शुरू कर दी है. वे अपने दोनों बेटे ऋषि, कमरध्वज, और पत्नी शिल्पी और मंजुश्री, बेटियां रचना और रश्मि समेत दोनों दामाद के नाम पारिवारिक संपत्ति के रुप में इस आश्रण को परिवर्तित करना चाहते हैं.

ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आश्रम कर्मचारी ने कागजो में किया खेल
विजय गुप्ता ने बाकायदा इसके लिए समस्त कागजात और आश्रम के दस्तावेज ट्रस्ट डीड सबकुछ रजिस्ट्रार तृतीय के ऑफिस में रजिस्टर करा ली है. इतना ही नही आश्रम पर कब्जा करने के लिए नये लोगों को ट्रस्टी के रूप में जोड़ा जा रहा है. खास बात तो ये है कि सीतापुर की पीटीसी में एडीजी के पद पर तैनात राजा श्रीवास्तव को भी आश्रम का ट्रस्टी बनाया गया है. जिससे न सिर्फ पुलिस कार्रवाई प्रभावित की जाएगी बल्कि आश्रम पर कब्जा करने में भी पुलिस का सहयोग मिल सकेगा.

ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रस्ट के पैसे से निजी संपत्ति खरीदने का आरोप
स्वामी कृष्णानंद के मुताबिक घनश्याम अग्रवाल ट्रस्ट में बैंक खाता संचालक हैं. उन्होंने पिछले दिनों ट्रस्ट के खाते से 2 करोड़ रुपये निकाल लिये. इसके बाद उन्होंने ट्रस्ट के पैसे से पांचली गांव में ही अपने नाम से 6 एकड़ जमीन खरीद ली. उनका आरोप है की ट्रस्ट के पैसे से कोई भी निजी संपत्ति नही खरीदी जा सकती. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को कब्जाने के लिए एडीजी राजा श्रीवास्तव समेत 30 लोग मिले हुए हैं. एडीजी राजा श्रीवास्तव मुकदमे की आरोपी शशिबाला श्रीवास्तव के भांजे हैं. सभी ने मिलकर अवैध तरीके से आश्रम के ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ों की संपत्ति हड़प ली है.

एडीजी समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आश्रम संस्थापक स्वामी कृष्णानंद ने बताया कि विजय गुप्ता आश्रम में एक कर्मचारी है. जो आश्रम को हड़पने की साजिश कर रहा है. स्वामी कृष्णानंद ने कोर्ट में वाद दायर करते हुए आरोप लगाया कि विजय गुप्ता ट्रस्ट में नये लोगों को जोड़ कर पारिवारिक संपत्ति बनाना चाहता है. उन्होंने एडीजी राजा श्रीवास्तव, 12 ट्रस्टी समेत 30 लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. जिसके चलते कोर्ट ने सिविल लाइन थाने को 12 ट्रस्टी समेत 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विजय गुप्ता, उसके परिजन और एडीजी राजा श्रीवास्तव समेत 30 लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि छोटी पांचाली गांव में आश्रम के ट्रस्ट में पुराने लोगों को हटाकर नये लोगों को जोड़ने का विवाद चल रहा था. वादी की शिकायत पर कोर्ट ने 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना सिविल लाइन में कोर्ट के आदेश पर 30 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 469, 470, 471, 406, 378 और 342 में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच करायी जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीटीसी के पुलिस अधिकारी राजा श्रीवास्तव का नाम भी दिया गया है. पुलिस अधिकारी की इस मामले में क्या भूमिका है, इसकी भी जांच कराई जा रही है.

मेरठः जिले के जानी थाना इलाके के छोटी पांचली गांव में बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को लेकर चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. ये आश्रम 1994 में आश्रम के स्वामी ने बनवाया था. आश्रम पर लालची लोगों की बुरी नज़र टिकी हुई है. जिसको लेकर बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम को हड़पने की साजिश रची जा रही है. आश्रम स्वामी कृष्णानंद ने आश्रम को बचाने के लिए जहां कोर्ट का सहारा लिया है. वहीं कोर्ट ने 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि आश्रम को हड़पने की चाहत रखने वालों की फेहरिस्त लम्बी है. सीतापुर पीटीसी में तैनात एडीजी राजा श्रीवास्तव की भी नज़र इस पर है. कोर्ट का आदेश आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आश्रम की जमीन को हड़पने की चल रही साजिश
आपको बता दें कि जानी थाना इलाके के छोटी पांचाली गांव में स्वामी कृष्णानन्द ने सन 1994 में बद्री नारायण सेवा ग्राम आश्रम की स्थापना की थी. लेकिन कुछ लोगों ने आश्रम को हड़पने की साजिश शुरू कर दी. आश्रम के कर्मचारी विजय गुप्ता ने आश्रम की संपत्ति को पारिवारिक संपत्ति बनाने की साजिश शुरू कर दी है. वे अपने दोनों बेटे ऋषि, कमरध्वज, और पत्नी शिल्पी और मंजुश्री, बेटियां रचना और रश्मि समेत दोनों दामाद के नाम पारिवारिक संपत्ति के रुप में इस आश्रण को परिवर्तित करना चाहते हैं.

ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आश्रम कर्मचारी ने कागजो में किया खेल
विजय गुप्ता ने बाकायदा इसके लिए समस्त कागजात और आश्रम के दस्तावेज ट्रस्ट डीड सबकुछ रजिस्ट्रार तृतीय के ऑफिस में रजिस्टर करा ली है. इतना ही नही आश्रम पर कब्जा करने के लिए नये लोगों को ट्रस्टी के रूप में जोड़ा जा रहा है. खास बात तो ये है कि सीतापुर की पीटीसी में एडीजी के पद पर तैनात राजा श्रीवास्तव को भी आश्रम का ट्रस्टी बनाया गया है. जिससे न सिर्फ पुलिस कार्रवाई प्रभावित की जाएगी बल्कि आश्रम पर कब्जा करने में भी पुलिस का सहयोग मिल सकेगा.

ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ADG समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रस्ट के पैसे से निजी संपत्ति खरीदने का आरोप
स्वामी कृष्णानंद के मुताबिक घनश्याम अग्रवाल ट्रस्ट में बैंक खाता संचालक हैं. उन्होंने पिछले दिनों ट्रस्ट के खाते से 2 करोड़ रुपये निकाल लिये. इसके बाद उन्होंने ट्रस्ट के पैसे से पांचली गांव में ही अपने नाम से 6 एकड़ जमीन खरीद ली. उनका आरोप है की ट्रस्ट के पैसे से कोई भी निजी संपत्ति नही खरीदी जा सकती. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को कब्जाने के लिए एडीजी राजा श्रीवास्तव समेत 30 लोग मिले हुए हैं. एडीजी राजा श्रीवास्तव मुकदमे की आरोपी शशिबाला श्रीवास्तव के भांजे हैं. सभी ने मिलकर अवैध तरीके से आश्रम के ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ों की संपत्ति हड़प ली है.

एडीजी समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आश्रम संस्थापक स्वामी कृष्णानंद ने बताया कि विजय गुप्ता आश्रम में एक कर्मचारी है. जो आश्रम को हड़पने की साजिश कर रहा है. स्वामी कृष्णानंद ने कोर्ट में वाद दायर करते हुए आरोप लगाया कि विजय गुप्ता ट्रस्ट में नये लोगों को जोड़ कर पारिवारिक संपत्ति बनाना चाहता है. उन्होंने एडीजी राजा श्रीवास्तव, 12 ट्रस्टी समेत 30 लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. जिसके चलते कोर्ट ने सिविल लाइन थाने को 12 ट्रस्टी समेत 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विजय गुप्ता, उसके परिजन और एडीजी राजा श्रीवास्तव समेत 30 लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि छोटी पांचाली गांव में आश्रम के ट्रस्ट में पुराने लोगों को हटाकर नये लोगों को जोड़ने का विवाद चल रहा था. वादी की शिकायत पर कोर्ट ने 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना सिविल लाइन में कोर्ट के आदेश पर 30 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 469, 470, 471, 406, 378 और 342 में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच करायी जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीटीसी के पुलिस अधिकारी राजा श्रीवास्तव का नाम भी दिया गया है. पुलिस अधिकारी की इस मामले में क्या भूमिका है, इसकी भी जांच कराई जा रही है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.