मेरठ: जिले में महाराष्ट्र से आया व्यक्ति अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरा था, जिससे उसके रिश्तेदार भी इसकी चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी सहित तीन साले भी कल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जांच रिपोर्ट के आने के बाद प्रशासन ने शहर के पांच इलाकों को सील कर दिया है.
दरअसल संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले करीब 50 लोगों को सघन निगरानी में रखा गया था, जिनमें से रविवार को 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर (खुर्जा) निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पिछले सप्ताह मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर -13 स्थित अपनी ससुराल आया था. उसने शादी समारोह में भी हिस्सा लिया और धार्मिक स्थल भी गया. बुखार-खांसी की शिकायत होने पर वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुआ, जहां शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को उसके रिश्तेदारों के अलावा उसके करीबी 25 लोगों की जांच की गई. जिसमें उसकी पत्नी समेत तीन सालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. आस-पास के 50 से अधिक लोगों को सघन निगरानी में लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.
सीएमओ मेरठ डॉ. राजकुमार का कहना है कि लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कल से 600 टीमों के साथ काम करेगा. कोरोना पीड़ित की आखिरी चेन तक स्वास्थ्य महकमा पहुंचेगा और इस बीमारी पर काबू पाया जाएगा.