मेरठ: जिले में मंडलायुक्त कार्यालय परिसर को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम में जुटी कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मंगलवार को एक और सार्थक कदम उठाया है. उन्होंने कमिश्नरी कार्यालय परिसर को सौर ऊर्जा संयंत्रों से लैस करते हुए, कमिश्नर कार्यालय से जनरेटरों को अलविदा कहने की तैयारी कर ली है. कमिश्नरी परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद इस परिसर को 'ग्रीन कैंपस' घोषित कर दिया गया है.
मंडलायुक्त परिसर 'ग्रीन कैंपस' घोषित
मंगलवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने मंडलायुक्त परिसर में लगाए गए सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया. उन्होंने मंडल के अन्य नागरिकों से भी अपने घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने की अपील की है. इसी के साथ आज से कमिश्नरी परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए परिसर को 'ग्रीन कैंपस' घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: मेरठ: विवाह समारोह में हुआ विवाद, चली गोलियां, एक की मौत
पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यालय परिसर में कुछ दिन पहले एक नर्सरी का निर्माण किया गया था. जिसमें औषधीय पौधों के साथ-साथ कई प्रकार के पौधे उपलब्ध हैं. मैं शहर वासियों से अपील करती हूं कि शहर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखें. शहर के नागरिकों से अपील है कि अपने घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए.
अनीता सी मेश्राम, मंडलायुक्त