मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को मेरठ का दौरा प्रस्तावित है. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां कुछ स्थानों पर निरीक्षण भी कर सकते हैं, जिसमें कम्युनिटी रसोई भी शामिल है.
अभी तक जो कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां वह पुलिस लाइन के अलावा कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एनआईसी, कमिश्नर सभागार, केएमसी अस्पताल और गुरुद्वारा थापरनगर जाएंगे. थापरनगर गुरुद्वारा में ही जिला प्रशासन ने कम्युनिटी रसोई शुरू कराने की बात कही है. इसके बाद केएमसी अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण करेंगे. मेरठ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेंगे मजदूरों के हो रहे पलायन को लेकर मंथन करेंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में हो रही परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज
मुख्यमंत्री के दौरे के चलते सीएमओ से सेफ हाउस के लिए डॉक्टर मांगे गए हैं. मेडिकल कॉलेज में भी जहां कोरोना वार्ड बनाया गया है, वहां मुख्यमंत्री दौरा कर सकते हैं, इसलिए वहां भी जरूरी तैयारी की गई है. दौरे को देखते हुए सुभारती अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा कक्ष बनाया गया है.