मेरठ: सोशल मीडिया पर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे अपने हाथों में कॉपियां और कागज लिए हुए हैं. उन कागजों पर स्कूल वापिस करो, वी वांट जस्टिस लिखा हुआ है. वीडियो मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का बताया जा रहा है. शिक्षा के मंदिर के द्वार पर हुई नारेबाजी से आसपास के लोग भी वहां एकत्र हो गए.
इस बारे में सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि स्कूल की प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद है. उन्होंने बताया कि जिस शख्स पर स्कूल में तालाबंदी का आरोप लगाया गया है, उसका ये दावा है कि उसने उस प्रॉपर्टी को हाल ही में खरीदा है. जब सुबह स्कूली बच्चे पहुंचे तो उन बच्चों के हाथ में एक पक्ष की तरफ से ये कहकर प्रचारित किया गया कि स्कूल पर कब्जा हो गया है. सीओ ने बताया कि कब्जे जैसे कोई बात नहीं है. जिस तरह से बच्चे पढ़ाई करते आ रहे थे, आगे भी उसी तरह से पढ़ाई करेंगे.
पढ़ेंः देश-दुनिया में चमकने वाले मदरसों के 'सितारों' की तस्वीरें अब यहां आएंगी नजर, ये है तैयारी
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर जो भी समस्या थी, उसका निराकरण कर दिया था. उन्होंने कहा कि जो पक्ष इस मामले में आपस में झगड़ा कर रहे थे, उन्हें कहा गया है कि वे कोर्ट का रुख करें. वहीं माहौल बिगाड़ने वाले एक व्यक्ति पर 151 की कार्रवाई पुलिस ने की है. सब कुछ सामान्य है. कुछ लोग जबरदस्ती इस मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें समझा दिया गया है. बताया जा रहा है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित कालोनी में 30 साल से न्यू चाइल्ड पब्लिक स्कूल चलता है. इसमें नर्सरी से आठवीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप