मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की ऑनलाइन बैठक शनिवार को हुई. इसमें सहारनपुर मंडल में बनाई जाने वाली स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये का सहयोग करने का प्रस्ताव रखा गया. इस पर कार्य समिति ने अपनी सहमति जताई. कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने बताया कि शुक्रवार को वित्त समिति की बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये प्रदान करने की संस्तुति की गई थी. इस पर कार्य परिषद द्वारा अपनी सहमति जताते हुए स्वीकृति दी गई है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कम होंगे कॉलेज
सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय बनने के बाद मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की संख्या कम हो जाएगी. सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय बनने के बाद सहारनपुर मंडल के जिलों सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के कॉलेजों को संबद्ध किया जाएगा. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से वर्तमान में संबद्ध नौ जिलों के यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्स आदि के करीब सवा सात सौ कॉलेज जुड़े हैं. इनमें 18 राजकीय कॉलेज भी शामिल हैं. विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में करीब सात लाख छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं.
जुलाई से सत्र शुरू करने की तैयारी
सहारनपुर मंडल के तीन जिलों के कॉलेज राज्य विश्वविद्यालय से जुड़ने पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की संख्या कम हो जाएगी. इसके बाद छात्रों की संख्या में भी कमी हो जाएगी. जुलाई से सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय में सत्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसीलिए 100 करोड़ रुपये एकमुश्त देने का निर्णय लिया गया है. कार्य परिषद की बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.