बरेली: योगी सरकार के कैबिनेट और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को जिले में समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने तमाम विभागों के विकास के लिए बजट जारी किए.
अधिकारियों को दिए निर्देश:
- कानून मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि योजनाओं की सभी जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए.
- उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से सरकार के कामकाज में सहयोग करने के लिए कहा.
सभी विभागों को जारी किए गये बजट:
- ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कार्य के लिए बजट जारी किया है.
- पिछली बार की तुलना में इस बार बजट में करीब साढ़े 10 करोड़ की वृद्धि की गई है.
पलायन के मुद्दे पर दिया बयान:
- कानून मंत्री ने पलायन के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि सबसे पहली घटना कैराना में हुई थी.
- कैरान के बाद अब मेरठ में भी ऐसी घटना हुई है.
- मुझे मीडिया के माध्यम से मेरठ से पलायन की खबर पता चली है.
- अब लोग अपने घरों में आकर रह रहे हैं.
- सरकार मेरठ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
योगी सरकार में हो रहा अपराधों का रजिस्ट्रेशन:
- ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग चूके हुए हैं.
- विपक्ष को कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
- अब सभी अपराधों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है.
- अब अपराधी या तो जेल में रहेगा या प्रदेश के बाहर.
- पेशेवर अपराधियों पर भी सरकार की नजर बनी हुई है.
हमीरपुर की घटना पर जताया दुख:
- कैबिनेट मंत्री ने हमीरपुर की घटना पर दुख जताया.
- उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रदेश सरकार को ऐसी घटना पर बेहद अफसोस है.
- ऐसी घटना भविष्य में दोबारा न हो, इसके लिए योगी सरकार सख्त कदम उठाएगी.
- हमीरपुर घटना के दोषी बचेंगे नहीं.
कानून मंत्री ने योगी सरकार के इरादे साफ कर दिए हैं कि प्रदेश में अपराधियों की कोई जगह नहीं है. सरकार सिर्फ विकास पर ध्यान दे रही है.