मेरठ: जनपद में थाना मेडिकल क्षेत्र अंतर्गत जागृति विहार में एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक सर्राफा बाजार में कारीगर था. एक दिन पहले ही युवक अपनी पत्नी को बच्चों के साथ मायके छोड़कर आया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मेरठ के जागृति विहार में सेक्टर तीन आशु अपने पिता संदीप गुप्ता, पत्नी आशी और डेढ़ साल की बच्ची के साथ एक मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर रहता था. आशु की शादी तीन साल पहले आशी के साथ हुई थी. आशी एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है. वहीं, इसी किराए के कमरे में आशु का शव मंगलवार को लटकता हुआ मिला है.
आशु के पिता संदीप गुप्ता के मुताबिक आशु का स्कूटर घर के अंदर नहीं था, जिस वजह से उन्हें लगा कि शायद आशु कहीं बाहर स्कूटर लेकर चला गया है. काफी देर बाद में उन्होंने जब घर के बाहर जाकर देखा तो स्कूटर घर के बाहर खड़ा था. इसके बाद जब उन्होंने आशु के कमरे से बाहर निकले का इंतजार किया लेकिन वह बाहर नहीं आया. तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद फिर काफी देर बाद उसके पिता संदीप गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी, इसी बीच उसकी पत्नी को भी सूचना दे दी गई.
इस बारे में मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे का दरवाजा तोड़कर शव का बाहर निकाला गया था. मौके से एक कागज मिला है, जिस पर लिखा है "आई लव यू सोना बाबू". जबकि आशु की पत्नी आशी का कहना है कि वह उन्हें सोना बाबू नहीं बोलते थे. युवक की पत्नी आशी के बयान के बाद अब पुलिस मानकर चल रही है कि शायद आशु किसी न किसी लड़की के सम्पर्क में था.
सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि आशु का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है. मोबाइल की पड़ताल की जा रही है. इसके बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. सीओ अरविंद चौरसिया ने कहा कि फिलहाल जो पर्ची वहां से बरामद हुई है, उस पर जो शब्द लिखे गए हैं वह किसको लेकर लिखे गए हैं, यह जांच का विषय है. साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं किसी से उनका फोन पर कोई झगड़ा तो नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम कराने के लिए डेडबॉडी को भेज दिया गया है और तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है.
यह भी पढ़ें:वाराणसी में नामांकन स्थल के पास एक युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार