बस्ती: यूपी के बस्ती में जिला योजना की बैठक में शामिल होने पहुंचे योगी कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री आशीष पटेल के नेतृत्व में कई योजनाएं पास की गई. इस दौरान आशीष पटेल ने बताया कि बैठक का उद्देश्य जिले की वर्तमान विकास स्थिति की समीक्षा करना और आगामी योजनाओं पर चर्चा करना था, ताकि जिले के नागरिकों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मिल सके. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चल रही योजनाओं, बजट आवंटन और कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी दी.
आशीष पटेल ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिकों के जीवनस्तर को सुधारना है और इसके लिए सभी योजनाओं को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाना चाहिए.
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षाए जाताई कि अपने जिम्मेदारी को समझते हुए कार्यो में तेजी लाए, ताकि विकास कार्यों का सही लाभ जनता तक पहुंच सकें. बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब ना दिए जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया.
वहीं, महाकुंभ में योगी कैबिनेट के स्नान करने पर अखिलेश यादव के द्वारा की गई टिप्पणी पर कहां कि जैसी जिसकी सोच है और वह इस तरीके से बयान देता है. अखिलेश यादव की जैसी दृष्टि है वह उसी प्रकार से देखने का भी प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि महाकुंभ करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. अखिलेश यादव खुद तो आते नहीं है और अपने पिता जी की मूर्ति को महाकुंभ में प्रदर्शन करने के लिए भेज दिया. आशीष पटेल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के सम्मानित नेता थे और रहेंगे. इसलिए उनका सम्मान सभी को करना चाहिए.
वहीं, थानों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि जब उनके पास कोई शिकायत साक्ष्यों के साथ आती है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाती है. खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था मैं कह चुका हूं और बार-बार उस घाव को कुरेदना नहीं चाहता.
यह भी पढ़ें: मंत्री आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल को कहा- धरना मास्टर, पूर्व OSD राजबहादुर ने प्रमोशन में अनियमितता का आरोप लगाया
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से मिले मंत्री आशीष पटेल, प्रमोशन विवाद के बीच पहली मुलाकात, मुख्यमंत्री से मिलकर बताई पूरी बात