ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में हार पर बीएसपी ने मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को दिखाया बाहर का रास्ता - मेरठ में निकाय चुनाव में बीएसपी की हार

मेरठ में निकाय चुनाव में हार के बाद बहुजनसमाज पार्टी ने अपने मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें, कि मेरठ में 2017 में बीएसपी का प्रत्याशी ही महापौर का चुनाव जीता था.

मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम
मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:46 PM IST

मेरठ: नगर निकाय चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने अपने मेरठ मण्डल के कोर्डिनेटर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. बीएसपी ने पार्टी के मण्डल कोर्डिनेटर प्रशांत गौतम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रशांत गौतम पर आरोप है कि उन्होंने टिकट के नाम पर अवैध वसूली की और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के साथ पार्टी में ईमानदारी से काम नहीं करने की शिकायत मिली थी. इन शिकायतों पर जांच के बाद पार्टी हाईकमान की तरफ से यह निर्णय लिया गया. बता दें कि प्रशांत गौतम बीएसपी की सरकार में मंत्री भी रहे थे. अब चुनावी समीक्षा के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 18 मई को पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ में लेने वाली हैं. माना यह भी जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो उस दिन कुछ अन्य नेताओं पर भी निकाय चुनाव में हार का ठीकरा फोड़ कर उन्हें पार्टी से बाहर कर सकती हैं.

बीएसपी ने मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित
बीएसपी ने मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित
इस बारे में एक पत्र भी जिला अध्यक्ष मोहित आनंद की तरफ से जारी किया गया है.य जिसमें पूर्व मंत्री और मेरठ मंडल जोन के कोर्डिनेटर प्रशांत गौतम को पार्टी से निकालने के जानकारी दी गई है. जिलाध्यक्ष ने उस पत्र में प्रशांत गौतम को बाहर निकालनर की वजह भी स्पष्ट की है. प्रशांत गौतम पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होना बताया गया है साथ ही पत्र में यह भी लिखा गया है कि कई बार उन्हें चेताया गया था. लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकालने का निर्णय लिया है. इस पत्र के साथ ही एक पत्र प्रशांत गौतम की तरफ से भी जारी किया गया है. उस पत्र में पार्टी की मुखिया मायावती के नाम लिखा गया है. इस पत्र को भेजने की तारीख निष्कासन पत्र के ठीक एक दिन पहले की है. यानी 15 मई की जबकि 16 मई को जिलाध्यक्ष ने पार्टी से बाहर निकालने की जानकारी दी थी.
कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित
कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित


पूर्व मंत्री और मंडल कोर्डिनेटर की तरफ से पत्र में लिखा है कि निकाय चुनाव में सभी दलों के सीनियर लीडर ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. आगे बीएसपी सुप्रीमों के लिए लिखा गया है कि लेकिन आपके स्तर से कोई सभा, रैली या अपील तक मतदाताओं से नहीं की गई. संगठन के लोग भी आर्थिक हित साधने में लगे रहे. ऐसे में मेरा काम करना मुश्किल रहा है और मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में प्रशांत गौतम ने बताया कि पार्टी संगठन के लोगों ने चुनाव लड़ाने में कतई ध्यान नहीं लगाया. सब अपने स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे हुए थे. प्रशांत का कहना है कि 18 मई को बीएसपी चीफ की बैठक के बाद वह कुछ खुलासे करेंगे. फिलहाल, पार्टी के जिम्मेदार नेता को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाने के बाद स्थानीय स्तर पर कोई भी पार्टी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


यह भी पढ़ें: हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी ने खोया आपा, भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद को जड़ा थप्पड़

मेरठ: नगर निकाय चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने अपने मेरठ मण्डल के कोर्डिनेटर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. बीएसपी ने पार्टी के मण्डल कोर्डिनेटर प्रशांत गौतम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रशांत गौतम पर आरोप है कि उन्होंने टिकट के नाम पर अवैध वसूली की और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के साथ पार्टी में ईमानदारी से काम नहीं करने की शिकायत मिली थी. इन शिकायतों पर जांच के बाद पार्टी हाईकमान की तरफ से यह निर्णय लिया गया. बता दें कि प्रशांत गौतम बीएसपी की सरकार में मंत्री भी रहे थे. अब चुनावी समीक्षा के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 18 मई को पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ में लेने वाली हैं. माना यह भी जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो उस दिन कुछ अन्य नेताओं पर भी निकाय चुनाव में हार का ठीकरा फोड़ कर उन्हें पार्टी से बाहर कर सकती हैं.

बीएसपी ने मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित
बीएसपी ने मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित
इस बारे में एक पत्र भी जिला अध्यक्ष मोहित आनंद की तरफ से जारी किया गया है.य जिसमें पूर्व मंत्री और मेरठ मंडल जोन के कोर्डिनेटर प्रशांत गौतम को पार्टी से निकालने के जानकारी दी गई है. जिलाध्यक्ष ने उस पत्र में प्रशांत गौतम को बाहर निकालनर की वजह भी स्पष्ट की है. प्रशांत गौतम पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होना बताया गया है साथ ही पत्र में यह भी लिखा गया है कि कई बार उन्हें चेताया गया था. लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकालने का निर्णय लिया है. इस पत्र के साथ ही एक पत्र प्रशांत गौतम की तरफ से भी जारी किया गया है. उस पत्र में पार्टी की मुखिया मायावती के नाम लिखा गया है. इस पत्र को भेजने की तारीख निष्कासन पत्र के ठीक एक दिन पहले की है. यानी 15 मई की जबकि 16 मई को जिलाध्यक्ष ने पार्टी से बाहर निकालने की जानकारी दी थी.
कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित
कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम को किया निष्कासित


पूर्व मंत्री और मंडल कोर्डिनेटर की तरफ से पत्र में लिखा है कि निकाय चुनाव में सभी दलों के सीनियर लीडर ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. आगे बीएसपी सुप्रीमों के लिए लिखा गया है कि लेकिन आपके स्तर से कोई सभा, रैली या अपील तक मतदाताओं से नहीं की गई. संगठन के लोग भी आर्थिक हित साधने में लगे रहे. ऐसे में मेरा काम करना मुश्किल रहा है और मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में प्रशांत गौतम ने बताया कि पार्टी संगठन के लोगों ने चुनाव लड़ाने में कतई ध्यान नहीं लगाया. सब अपने स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे हुए थे. प्रशांत का कहना है कि 18 मई को बीएसपी चीफ की बैठक के बाद वह कुछ खुलासे करेंगे. फिलहाल, पार्टी के जिम्मेदार नेता को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाने के बाद स्थानीय स्तर पर कोई भी पार्टी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


यह भी पढ़ें: हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी ने खोया आपा, भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद को जड़ा थप्पड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.