मेरठः जिले के सरधना थाना क्षेत्र में गुरुवार को कार और बाइक की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दो समुदायों के युवकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिनमें 7 और 20 लोग अज्ञात हैं. पुलिस ने माहौल खराब करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मौहाल को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी की एक बटालियन को क्षेत्र में तैनात किया है.
एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि सरधना क्षेत्र में होटल के सामने पार्किंग को लेकर दो समुदाय के युवकों में मारपीट हुई थी. पुलिस की तरफ से 307 का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों को मारपीट करने और माहौल खराब करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आपसी झगडे में तीन लोग गंभीर घायल हुए थे. उनका इलाज कराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी तरह माहौल खराब न हो.
एसपी देहात पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं. पुलिस ने दिनेश, आकाश, गौतम, हैदर, रहीम, शालू, नईम नामक युवकों पर आज नामजद मुकदमा दर्ज किया है. जबकि 20 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः Mainpuri में वॉटर कूलर का पानी पीने से 9 स्टूडेंट बीमार, तीन की हालत नाजुक