मेरठ: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले सरधना से विधायक संगीत सोम अपने बयानों के लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विधायक संगीत सोम ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर न सिर्फ गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि गड्ढे मुर्दे उखाड़ने का काम किया है. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश जी आपने हिंदू भी मरवाया और मुसलमान भी मरावाया. आपने सच्चाई कभी नहीं स्वीकारी. उस दौरान हमारे दो युवाओं की मौत ना होती तो मुजफ्फरनगर दंगा नहीं होता. उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रदेश में 43 सीट आई थी. यदि अब 2022 के चुनाव में 22 सीट से ज्यादा आ जाएं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मैं दावे के साथ कहता हूं.
कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निलकले अखिलेश
संगीत सोम ने अखिलेश यादव को चैलेंज करते हुए कहा कि अखिलेश जी ऐसी गलती कभी मत करना. सरधना विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता ऐसा है कि वह घर में घुसा देता है. अखिलेश जी आप आरी से कटवाने की बात कर रहे हो, आपकी इतनी हैसियत नहीं है. संगीत सोम ने कहा कि कोरोना काल में अखिलेश यादव लखनऊ से बाहर नहीं निकले. सिर्फ ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं. कोरोना काल में बीजेपी के पांच- सात विधायकों का निधन हुआ है. क्योंकि हम ही जनता के बीच में रहे हैं, लेकिन अखिलेश जी तो घर में से ही नहीं निकले. जो घर से बाहर नहीं निकला तो उसको बीमारी कहां से होती. अखिलेश यादव ने पिछले 4 साल में ट्विटर-ट्विटर खेला है. किसी की कोई मदद नहीं की, लेकिन चुनाव में वोट मांगने आ जाएंगे.
मेरठ में लोगों को संबोधित करते विधायक संगीत सोम. सपा को नहीं मिला जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशीसंगीत सोम ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी को कोई प्रत्याशी नहीं मिला. बसपा से प्रत्याशी लेकर आए हैं. मैं गारंटी से यह कह रहा हूं कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में एक दो वोट ही भाजपा के खिलाफ पड़ेगी, जबकि सारे जिला पंचायत सदस्यों का वोट बीजेपी प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने जा रहे हैं. संगीत सोम ने कहा कि हमने संजीव बालियान जी को दूसरी बार यहां से जिताया है. हमने उनसे वादा किया था कि हम लोकसभा में भेजेंगे, वह वादा हमने पूरा किया. आज वे वादा पूरा करने आये हैं. सरधना क्षेत्र में सड़कों का लोकार्पण किया है.
मुजफ्फरनगर दंगे में मरवा दिए हिन्दू-मुसलमान
विधायक संगीत सोम ने कहा कि 2012 के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश यादव की सरकार बनी तो उसके बाद प्रदेश में कई साम्प्रदायिक दंगे हुए थे. जिनमें से मुजफ्फरनगर का दंगा भी एक था. मुजफ्फरनगर में सपा सरकार ने हिन्दू-मुस्लिमों दोनों को मरवाया. अगर सरकार चाहती तो इतना बड़ा दंगा कभी नहीं होता. अखिलेश यादव की नीतियों की वजह से ही हजारों परिवार घर से बेघर हो गए थे. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए संगीत सोम ने कहा कि आपने कभी सच्चाई को स्वीकार नहीं किया, आपकी सबसे बड़ी कमी थी.
सपा की साजिश थी मुजफ्फरनगर दंगा
संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश जी 25 साल के सपने मत देखो, अब तो 25 साल के लिए सो जाओ. उत्तर प्रदेश की जनता आपको 25 साल तक देखना पसंद नहीं करेगी. क्योंकि आपने जो 5 साल में किया है वह हमें और जनता को सब पता है. हमने मुजफ्फरनगर दंगा भी देखा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने तो मुझे और सांसद संजीव बालियान को जेल भिजवाने की तैयारी की थी. अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, हमारा कार्यकर्ता हमारे साथ है.
संगीत सोम ने कहा कि सैफई में पता है एक-एक दिन में जन्मदिन मनाने में कितना खर्चा हुआ. सैफई में जन्मदिन में हीरोइन नचवाई. एक जन्मदिन में हीरोइन नचाने में अरबों रुपये खर्च किया. उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रदेश में 43 सीट आई थी. यदि अब के चुनाव में 22 सीट भी आ जाएं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मैं दावे के साथ कहता हूं.
25 साल तक मुझे विधानसभा भजेगी जनता
आपको बता दें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव भगवानपुर में सड़कों के शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने भी शिरकत की. भगवानपुर के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए संगीत सोम ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता 25 साल तक उन्हें विधानसभा भेजती रहेगी. क्षेत्र की जनता ने विश्वास जताते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को दूसरी बार सांसद बना कर संसद भेजा है.