मेरठ : धनतेरस पर लोग अपनी गाढ़ी कमाई से नई मोटरसाइकिल और गाड़ी खरीदते हैं. हालांकि मेरठ में एक ऐसा बाजार है जहां लोगों की नई और चमचमाती मोटरसाइकिल को चोरी करके उसके स्पेयर पार्ट्स बेचे जाते हैं.
मेरठ पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके तहत आज मेरठ के सोती गंज बाजार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. दो घरों में पुलिस की छापेमारी के दौरान कई मोटरसाइकिल के इंजन और बॉडी पार्ट्स बरामद हुए हैं. हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेः उन्नाव में बैंक के बाहर से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज इलाके की है जहां मेरठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो घरों में छापेमारी की. उन घरों से दर्जनों मोटरसाइकिल के इंजन और बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं. यह सभी इंजन चोरी की मोटरसाइकिल के माने जा रहे हैं. यानी लोगों की गाढ़ी कमाई की मोटरसाइकिल को यह लोग चुराकर उनके बॉडी पार्ट्स और इंजन अलग-अलग करके बेचते हैं.
जानकारों की मानें तो 80,000 की मोटरसाइकिल का सौदा महज 8000 में कर दिया जाता है. इसके बाद वाहन माफिया उनको काटकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. पिछली सरकारों में मेरठ का यह सोतीगंज बाजार चोरों से और चोरी के माल से गुलजार था. हालांकि अब योगीराज में इस बाजार पर पुलिस कार्रवाई की आफत टूट पड़ी है. हाल ही में कई वाहन माफियाओं की कुर्की और अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त भी किया गया है.