मेरठः एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शहर में पार्टी प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने सपा, बसपा समेत भाजपा पर हमला बोला. सीएम योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान को लेकर कहा कि मैंने जो गर्मी पैदा की है वो कयामत तक रहेगी. ओवैसी ने गोला कुआं, अहमदनगर और इस्लामाबाद के इलाकों में डोर टू डोर कैंपेनिंग की.
वह बोले कि इनके लिए कब तक मुसलमान जवानी कुर्बान करते रहेंगे. कब तक दरी बिछाते रहेंगे. वह बोले कि उन्होंने जो गर्मी पैदा की है, न किसी की गर्मी से कम होगी न सर्दी से. ओवैसी ने कहा कि सपा, बसपा, बीजेपी से कम नहीं है. ओवैसी ने सपा व बसपा पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि तुझ पर जवानी कुर्बान नारे लगाते रहिए और दरी बिछाते रहिए. आखिर कब तक सपा व बसपा के लिए जवानी कुर्बान करते रहेंगे.
उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी वाले बयान के बाद अब यहां की राजनीति और गरमा गई है. ऐसे में डोर टू डोर कंपनी के लिए मेरठ पहुंचे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. ओवैसी ने कहा कि जब भाजपा सरकार की जमीन खिसक रही है तो गर्मी की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
यही नहीं उन्होंने कहा की ओवैसी ने जो गर्मी पैदा की है न वह भाजपा की गर्मी से कम है और न ही सर्दी से. इसके अलावा मीडिया से रूबरू होते ओवैसी बोले कि मुस्लिम समुदाय के युवाओं की जवानी इस बार हिस्सेदारी के लिए कुर्बान है ना की किसी और चीज के लिए.
इससे पहले मेरठ के हस्तिनापुर में एआईएमआईएम सुप्रीमो ख़ासतौर से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा चाहती हैं कि अल्पसंख्यक समाज को कैदी बनाकर रखा जाए . इस वजह से वह मुसलमानों से अपील करते हैं कि वह गुलामी की जंजीरों को तोड़ दें क्योंकि वो उन्हें नेता बनाने आए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप