मेरठः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रदेश में 3317 सहायक अध्यापक पदों पर लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने पत्र वितरण का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चयनित सात अभ्यर्थियों से बात भी की.
योग्य शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका का करें निर्वहन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि सभी शिक्षक लगन, मेहनत और परिश्रम से विद्यार्थियों को पढ़ाएं. एक योग्य शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. मेरठ जिले के चयनित शिक्षक परीक्षितगढ़ निवासी दिव्यांग जगमोहन सिंह से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने शिक्षक जगमोहन से कहा कि परीक्षितगढ़ का इतिहास 5 हजार साल पुराना है. सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा कि वह अपने आपको सौभाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सभी ने एक स्वर में कहा कि वह एक योग्य शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
ईमानदारी से हो रही भर्ती प्रक्रिया
इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से यूपी में भर्ती प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जा रहा है. नवनियुक्त शिक्षकों ने कहा कि यह उसी का सफल परिणाम है. आज प्रदेश में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई हैं. उन्होंने सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि वह योग्य शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कालेजों की ख्याति हमेशा से रही है.
11 को दिए गए नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम के दौरान मेरठ में नवनियुक्त 15 में से 11 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक कैंट सत्यप्रकाश अग्रवाल, विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी, आयुक्त अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी के. बालाजी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.