मेरठ: देशभर में चल रहे CAA के विरोध को लेकर जिले के एडीजी प्रशांत कुमार ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि CAA से लोगों के अधिकारों का कोई हनन नहीं हो होगा.
- दिल्ली, लखनऊ समेत कई अन्य क्षेत्रों में CAA को लेकर बवाल हो रहा है.
- ऐसे में पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कुछ राजनीतिक पार्टियां विरोध करने की कोशिश कर रही है.
- विरोध पर पुलिस अमला भी काफी मजबूती से निपटने की बात कर रहा है.
- एडीजी प्रशांत कुमार की मानें तो शांति व्यवस्था भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं है.
- प्रशांत कुमार के अनुसार, CAA आने से आमजनों के अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी.
- CAA से न ही किसी के अधिकारों का हनन किया जा रहा है और न ही लोगों की सुविधाओं में कुछ कमी होगी.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: CAA के समर्थन में उतरे एबीवीपी के छात्र
विरोध करने का संवैधानिक तरीका भी होता है. लोग उसी के अनुसार अपना विरोध जताएं, न कि हिंसा का रास्ता अपनाएं. धर्मगुरुओं और नामचीन हस्तियों से समय-समय पर बुलाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग भी शक्ति से की जा रही है. बात अगर अकेले मेरठ की करें तो भड़काऊ पोस्ट डालने या फैलाने वाले कुल मिलाकर अब तक 20 लोगों को मेरठ पुलिस डिटेन भी कर चुकी है.
-प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ जोन