मेरठ: जिलाधिकारी, एडीजी और एसएसपी ने जरूरतमंदों को मेरठ में भोजन का वितरण किया. कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते जनपद में कोई भूखा ना सोए. इसके प्रशासनिक स्तर पर सराहनीय और सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर झोपड़ी में रहने वाले और अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया.
जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को दिए खाने के पैकेट
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि जनपद में कोई भी भूखा नहीं सोएगा. विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहायता से जनपद में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को निशुल्क कच्चे राशन का वितरण किया जा रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन आमजन के स्वास्थ्य, दीर्घ जीवन के लिए किया गया है.
जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि अपने-अपने घरों पर ही रहना चाहिए तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए. अपने हाथों को नियमित रूप से समय-समय पर साबुन से धोना चाहिए और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिलाधिकारी ने शुक्रवार को सदर स्थित झोपड़ी और जनपद के अन्य विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट का वितरण किया.
गरीबों को भोजन वितरण किया गया. कुछ मजदूर रास्तों में फंसे हैं उनके लिए व्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है, जो लोग लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन के चलते परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
प्रशांत कुमार, एडीजी