ETV Bharat / state

मेरठ: लॉकडाउन में किसी भी श्रमिक को फैक्ट्री से निकाला तो होगा एक्शन

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने श्रमिकों के हित में निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में श्रमिकों को किसी भी संस्थान से न निकला जाए. अगर ऐसा किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

welfare council meeting
श्रम कल्याण परिषद बैठक
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:12 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने सर्किट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी श्रमिक को किसी भी संस्थान से न निकला जाए. अगर ऐसा किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाए.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सुनील भराला ने कहा कि जिन संस्थानों में श्रमिक काम कर रहे हैं. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोई भी श्रमिक आपदा राहत सहायता योजना के लाभ से वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान रखें.

5 किलो चावल निशुल्क बितरण
वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्यके राशन कार्ड धारक को 5 किलो चावल प्रति यूनिट निशुल्क उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिन पात्रों के अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं. उनके भी प्राथमिकता पर राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा सके.

खातों में जमा कराई गई धनराशि
इसके अलावा उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट ने कहा कि श्रम विभाग में करीब 75254 पंजीकृत श्रमिक हैं. जिनमें से 56678 को आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत 1000 रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में जमा करा दी गई है. विभिन्न नगर पंचायत, नगर निगम, छावनी परिषद और ब्लॉकों के माध्यम से करीब 44171 श्रमिकों को भी आपदा राहत सहायता योजना का लाभ देते हुए उनके खातों में भी 1000 की धनराशि जमा करा दी गई है.


मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने सर्किट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी श्रमिक को किसी भी संस्थान से न निकला जाए. अगर ऐसा किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाए.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सुनील भराला ने कहा कि जिन संस्थानों में श्रमिक काम कर रहे हैं. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोई भी श्रमिक आपदा राहत सहायता योजना के लाभ से वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान रखें.

5 किलो चावल निशुल्क बितरण
वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्यके राशन कार्ड धारक को 5 किलो चावल प्रति यूनिट निशुल्क उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिन पात्रों के अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं. उनके भी प्राथमिकता पर राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा सके.

खातों में जमा कराई गई धनराशि
इसके अलावा उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट ने कहा कि श्रम विभाग में करीब 75254 पंजीकृत श्रमिक हैं. जिनमें से 56678 को आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत 1000 रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में जमा करा दी गई है. विभिन्न नगर पंचायत, नगर निगम, छावनी परिषद और ब्लॉकों के माध्यम से करीब 44171 श्रमिकों को भी आपदा राहत सहायता योजना का लाभ देते हुए उनके खातों में भी 1000 की धनराशि जमा करा दी गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.