मेरठः मेरठ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज के हाथ पैर बांधने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को ऑक्सीजन की सप्लाई देने के लिए हाथ और पैर बांधे गए थे. इसके अलावा परिजनों ने कोरोना वार्ड में साफ-सफाई न होने का आरोप लगाया है.
मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो इन दिनों साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ ने आरोप लगाया है कि कोरोना वार्ड में एक मरीज़ को हाथ पैर बांध कर रखा जा रहा है. इसके साथ ही साफ सफाई को लेकर भी उसने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर सवाल उठाए. हालाकि व्यक्ति के सारे आरोपों को मेडिकल प्रशासन सिरे से नकारता नजर आया.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की माने तो मरीज़ ऑक्सीजन बेड पर था लेकिन मरीज़ बेवजह इधर-उधर घूम रहा था. ऐसे में मरीज़ के शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई कम न हो इसके चलते हाथ-पैर बांधे गए थे. साफ सफाई पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहाकि वार्ड में साफ सफाई के पूरे इंतजाम है फिर भी कोई कमी होगी तो उससे दूर करा जाएगा.