ETV Bharat / state

मेरठ: बैंक लूट में शामिल 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ़्तार किया गया है.

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:37 AM IST

बदमाश गिरफ़्तार
बदमाश गिरफ़्तार .

मेरठ: पुलिस ने बैंक लूट में शामिल एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल और बाइक बरामद की है. यह मुठभेड़ सोमवार देर रात मवाना थाना क्षेत्र में हुई. इस दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हो गया. वहीं एक और मुठभेड़ देर रात थाना परतापुर क्षेत्र में हुई, जहां एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किया गया.

बदमाश गिरफ़्तार
बदमाश गिरफ़्तार.

पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम की सूचना पर थाना मवाना पुलिस सांधन पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध आता दिखायी दिया. पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें से एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी. घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.

मथुरा बैंक लूट में था शामिल

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश का नाम संदीप उर्फ सम्राट पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम नंगला बोहरा थाना हाईवे जनपद मथुरा बताया है. पुलिस के मुताबिक, संदीप थाना सदर बाजार मथुरा से बैंक लूट में वांछित था. मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज बताए गए हैं. आरोपी के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उसकी बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वहीं थाना परतापुर पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे खरखौदा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश की पहचान राहुल उर्फ काला उर्फ इरफान पुत्र अमीर अहमद निवासी सोती गंज, थाना सदर बाजार मेरठ के रूप में हुई. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, राहुल उर्फ काला थाना सदर बाजार मेरठ का हिस्ट्रीशीटर है और थाने की टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है. मेरठ के अलावा दिल्ली में भी इसके खिलाफ केस दर्ज हैं.

मेरठ: पुलिस ने बैंक लूट में शामिल एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल और बाइक बरामद की है. यह मुठभेड़ सोमवार देर रात मवाना थाना क्षेत्र में हुई. इस दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हो गया. वहीं एक और मुठभेड़ देर रात थाना परतापुर क्षेत्र में हुई, जहां एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किया गया.

बदमाश गिरफ़्तार
बदमाश गिरफ़्तार.

पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम की सूचना पर थाना मवाना पुलिस सांधन पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध आता दिखायी दिया. पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें से एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी. घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.

मथुरा बैंक लूट में था शामिल

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश का नाम संदीप उर्फ सम्राट पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम नंगला बोहरा थाना हाईवे जनपद मथुरा बताया है. पुलिस के मुताबिक, संदीप थाना सदर बाजार मथुरा से बैंक लूट में वांछित था. मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज बताए गए हैं. आरोपी के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उसकी बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वहीं थाना परतापुर पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे खरखौदा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश की पहचान राहुल उर्फ काला उर्फ इरफान पुत्र अमीर अहमद निवासी सोती गंज, थाना सदर बाजार मेरठ के रूप में हुई. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, राहुल उर्फ काला थाना सदर बाजार मेरठ का हिस्ट्रीशीटर है और थाने की टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है. मेरठ के अलावा दिल्ली में भी इसके खिलाफ केस दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.