फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. ट्रक चालक से लूट की सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस की टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया. मारपीट कर रहे युवक को काबू करने के दौरान चार सिपाही जख्मी हो गए. आरोपी युवक को पुलिस थाने ले गई. वहीं घायल सिपाहियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है. घटना शनिवार शाम जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर में हुई है.
बता जा रहा है कि बांदा जिले के थाना कोतवाली के लामा निवासी ट्रक चालक कमलेश फतेहपुर से बिंदकी से होते हुए बांदा जा रहे थे. अजमतपुर चौराहे के समीप ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. बाइक सवार ओमकार सोनकर जो कीर्तिखेड़ा ललौली का रहने वाला है उसने ट्रक को रोक लिया और चालक से बाइक बनवाने को कहा. चालक कमलेश और हेल्पर रवि कुमार के मना करने पर बाइक सवार ने हाथापाई कर जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिए. बाइक सवार ने ईंट पत्थर से ट्रक के आगे वाले शीशे और वाइपर तोड़ दिए.
ड्राइवर की सूचना पर पीआरवी 1168 की टीम मौके पर पहुंची, टीम में मुख्य आरक्षी रियाजुलहक, आरक्षी रियासत, नरेंद्र कुमार व कौशल शामिल थे. पीआरवी ने आरोपी ओमकार को जब पकड़ना चाहा तो उसने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी और बोलेरो का शीशा तोड़ दिया. करीब पंद्रह मिनट की भिड़ंत होती रही उसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने चली गई. बांदा के पैलानी थाने के खप्टिहाकला निवासी ट्रक मालिक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर तीन हजार लूटने वाले ओमकार के खिलाफ तहरीर दी है.
वहीं पूरे मामले पर ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि ट्रक मालिक ने चालक को पीट कर रुपये लेने की शिकायत की है. साथ ही घायल सिपाही की तहरीर पर भी आरोपी युवक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने का दूसरा मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में हथियार तस्कर मना रहा था रिहाई का जश्न, फिर पहुंच गया सलाखों के पीछे, सिद्धू मूसेवाला मर्डर से है कनेक्शन