ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी गिरफ्तार - Vicious vehicle thief arrested

मेरठ पुलिस ने बुधवार को 15 हजार रुपये के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मेरठ और आसपास के जिलों में वाहन चोरी की वारदात अंजाम दे रहा था. आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
15 हजार का इनामी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:37 AM IST

मेरठ: जिले में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश नवाब घायल हो गया. आरोपी नवाब मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट भावनपुर और हापुड़ जनपद से वंछित चल रहा था.

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी क्षेत्र के बाईपास इलाके का है. पुलिस को देर रात बदमाशों के आने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली. जैसे ही बाइक पर नवाब और उसका साथी पहुंचा, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान नवाब और उसके साथी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलियां चलायी गईं. एसओजी की टीम की गोली से नवाब घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-मैनपुरी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों की मानें, तो नवाब शातिर वाहन चोर है. आरोपी मेरठ और आसपास के जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट भावनपुर और हापुड़ जनपद से वांछित चल रहा था. पुलिस ने घायल नवाब को गिरफ्तार कर अस्पताल भर्ती कराया है और साथी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. पुलिस नवाब का अपराधिक इतिहास और उसके नेटवर्क को खंगालने में लगी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

मेरठ: जिले में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश नवाब घायल हो गया. आरोपी नवाब मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट भावनपुर और हापुड़ जनपद से वंछित चल रहा था.

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी क्षेत्र के बाईपास इलाके का है. पुलिस को देर रात बदमाशों के आने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली. जैसे ही बाइक पर नवाब और उसका साथी पहुंचा, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान नवाब और उसके साथी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलियां चलायी गईं. एसओजी की टीम की गोली से नवाब घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-मैनपुरी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों की मानें, तो नवाब शातिर वाहन चोर है. आरोपी मेरठ और आसपास के जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट भावनपुर और हापुड़ जनपद से वांछित चल रहा था. पुलिस ने घायल नवाब को गिरफ्तार कर अस्पताल भर्ती कराया है और साथी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. पुलिस नवाब का अपराधिक इतिहास और उसके नेटवर्क को खंगालने में लगी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.