ETV Bharat / state

मेरठ: 24 घंटे में मिले 46 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत - मेरठ समाचार

मेरठ में पिछले 24 घंटे में 46 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना से 94 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय.
सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:13 PM IST

मेरठ: जिले में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. रोज नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में जिले में 46 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए. जबकि कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना से 94 मरीजों की मौत हो चुकी है.


इंजीनियर और एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1960 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 46 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इंजीनियर, एमबीबीएस छात्र, हेल्थ वर्कर और वकील भी शामिल हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी विश्वास चौधरी के मुताबिक मेडिकल अस्पताल में भर्ती अब्दुल्लापुर निवासी 42 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. नए मरीजों में 42 महिलाएं शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार 19 नए केस हैं, जबकि अन्य कांटेक्ट से संक्रमण का शिकार हुए है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एक ही परिवार के 7 सदस्य पॉजिटिव

नए मरीजों में एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह परिवार गंगानगर क्षेत्र की ईशापुरम कॉलोनी का रहने वाला है. इन सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के मुताबिक जिले में अब तक 2333 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि 1927 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. पिछले चौबीस घंटों में 30 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब 312 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिले के 18 इलाकों को अनलाॅक भी किया गया है. इन इलाकों में पिछले 14 दिन से कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

मेरठ: जिले में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. रोज नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में जिले में 46 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए. जबकि कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना से 94 मरीजों की मौत हो चुकी है.


इंजीनियर और एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1960 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 46 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इंजीनियर, एमबीबीएस छात्र, हेल्थ वर्कर और वकील भी शामिल हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी विश्वास चौधरी के मुताबिक मेडिकल अस्पताल में भर्ती अब्दुल्लापुर निवासी 42 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. नए मरीजों में 42 महिलाएं शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार 19 नए केस हैं, जबकि अन्य कांटेक्ट से संक्रमण का शिकार हुए है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एक ही परिवार के 7 सदस्य पॉजिटिव

नए मरीजों में एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह परिवार गंगानगर क्षेत्र की ईशापुरम कॉलोनी का रहने वाला है. इन सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के मुताबिक जिले में अब तक 2333 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि 1927 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. पिछले चौबीस घंटों में 30 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब 312 कोरोना एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिले के 18 इलाकों को अनलाॅक भी किया गया है. इन इलाकों में पिछले 14 दिन से कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.