ETV Bharat / state

अंग्रेजों के जमाने का 300 साल पुराना मकान गिरा, तीन लोग घायल

मेरठ में मकान की छत गिरने से परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मकान 300 साल पुराना बताया जा रहा है.

etv bharat
अंग्रेजों के जमाने का 300 साल पुराना मकान गिरकर खंडहर में भी तब्दील
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:25 PM IST

मेरठः जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक 300 साल पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई. जिससे एक ही परिवार के 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. मकान मालिक ने बताया कि मकान में तीन भाइयों के हिस्से हैं. लेकिन अभी तक बंटवारा नहीं हो पाया. इसी के चलते मकान खंडहर में भी तब्दील हो रहा है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल नगर की है.

अंग्रेजों के जमाने का 300 साल पुराना मकान गिरने की जानकारी देते परिजन

मकान मालिक मोहम्मद मुर्तजा के अनुसार उनका पुश्तैनी जर्जर मकान 300 साल पुराना है. सोमवार की सुबह उसके बच्चे छत पर सो रहे थे. जबकि दूसरे भाइयों के बच्चे नीचे मंजिलों में थे. ऐसे में अचानक से मकान की छत गिरने से 3 लोग घायल हो गए. मकान मालिक ने कहा कि बंटवारा न होने के चलते मकान नहीं बन पा रहा है. जिसकी वजह से मकान वर्षों से ऐसे ही खड़ा खंडहर में भी तब्दील हो रहा है.

यह भी पढ़ें-वाराणसी में अराजक तत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त, माहौल बिगाड़ने का था प्रयास

मकान मालिक ने बताया कि जनपद में अंग्रेजों के जमाने के पुराने मकान आज तक डेवेलप नहीं हो पाए हैं. बड़ी तादाद में आज भी कोतवाली इलाके में पुरानी इमारतें ऐसे ही खड़ी हैं. जिनमें आवाम आज भी निवास करती है. ऐसे में यहां कभी भी हादसा हो जाता है. इस हादसे में 3 लोगों को मामूली चोट आयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक 300 साल पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई. जिससे एक ही परिवार के 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. मकान मालिक ने बताया कि मकान में तीन भाइयों के हिस्से हैं. लेकिन अभी तक बंटवारा नहीं हो पाया. इसी के चलते मकान खंडहर में भी तब्दील हो रहा है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल नगर की है.

अंग्रेजों के जमाने का 300 साल पुराना मकान गिरने की जानकारी देते परिजन

मकान मालिक मोहम्मद मुर्तजा के अनुसार उनका पुश्तैनी जर्जर मकान 300 साल पुराना है. सोमवार की सुबह उसके बच्चे छत पर सो रहे थे. जबकि दूसरे भाइयों के बच्चे नीचे मंजिलों में थे. ऐसे में अचानक से मकान की छत गिरने से 3 लोग घायल हो गए. मकान मालिक ने कहा कि बंटवारा न होने के चलते मकान नहीं बन पा रहा है. जिसकी वजह से मकान वर्षों से ऐसे ही खड़ा खंडहर में भी तब्दील हो रहा है.

यह भी पढ़ें-वाराणसी में अराजक तत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त, माहौल बिगाड़ने का था प्रयास

मकान मालिक ने बताया कि जनपद में अंग्रेजों के जमाने के पुराने मकान आज तक डेवेलप नहीं हो पाए हैं. बड़ी तादाद में आज भी कोतवाली इलाके में पुरानी इमारतें ऐसे ही खड़ी हैं. जिनमें आवाम आज भी निवास करती है. ऐसे में यहां कभी भी हादसा हो जाता है. इस हादसे में 3 लोगों को मामूली चोट आयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.