ETV Bharat / international

चुनाव जीतते ही डॉनल्ड ट्रम्प का फैसला, सुजैन विल्स को बनाया व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ - WHITE HOUSE CHIEF OF STAFF

White House Chief Of Staff: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

WHITE HOUSE CHIEF OF STAFF
व्हाइट हाउस की नई चीफ ऑफ स्टाफ (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 7:46 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:43 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अपनी अभियान प्रबंधक सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया, जिससे वह किसी भी प्रशासन में यह शक्तिशाली पद संभालने वाली पहली महिला बन जाएंगी. बता दें, विल्स, ट्रम्प के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के अत्यधिक सफल अभियान के लिए अभियान प्रबंधक थीं. ट्रम्प ने शपथ लेने से पहले यह बड़ा फैसला लिया है.

ट्रम्प ने कहा कि सुसी अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सुसी का होना एक सुयोग्य सम्मान है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी. डॉनल्ड ट्रम्प ने आगे कहा कि सूसी विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत में से एक हासिल करने में मदद की और वह मेरे 2016 और 2020 के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा थीं.

ट्रम्प ने चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को लेकर काफी बयान दिए हैं. उनके बयानों पर नजर डालें तो लगता है कि वे अपने कार्यकाल में महिलाओं को ज्यादा तरजीह देने वाले हैं. इस फैसले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त करके ट्रम्प यह संदेश देना चाहते हैं कि वह महिलाओं को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं. महिलाओं को लेकर पहले कार्यकाल के दौरान ट्रम्प पर काफी आरोप लगे थे. जिसे वे अब साफ करना चाह रहे हैं. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डॉनल्ड ट्रम्प को करीब 45 फीसदी महिलाओं ने वोट दिए हैं.

पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का 'मुस्लिम' कार्ड, चुनाव में पलट दी बाजी, कमला हैरिस पर भारी पड़ी नाराजगी

वॉशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अपनी अभियान प्रबंधक सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया, जिससे वह किसी भी प्रशासन में यह शक्तिशाली पद संभालने वाली पहली महिला बन जाएंगी. बता दें, विल्स, ट्रम्प के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के अत्यधिक सफल अभियान के लिए अभियान प्रबंधक थीं. ट्रम्प ने शपथ लेने से पहले यह बड़ा फैसला लिया है.

ट्रम्प ने कहा कि सुसी अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सुसी का होना एक सुयोग्य सम्मान है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी. डॉनल्ड ट्रम्प ने आगे कहा कि सूसी विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत में से एक हासिल करने में मदद की और वह मेरे 2016 और 2020 के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा थीं.

ट्रम्प ने चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को लेकर काफी बयान दिए हैं. उनके बयानों पर नजर डालें तो लगता है कि वे अपने कार्यकाल में महिलाओं को ज्यादा तरजीह देने वाले हैं. इस फैसले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त करके ट्रम्प यह संदेश देना चाहते हैं कि वह महिलाओं को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं. महिलाओं को लेकर पहले कार्यकाल के दौरान ट्रम्प पर काफी आरोप लगे थे. जिसे वे अब साफ करना चाह रहे हैं. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डॉनल्ड ट्रम्प को करीब 45 फीसदी महिलाओं ने वोट दिए हैं.

पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का 'मुस्लिम' कार्ड, चुनाव में पलट दी बाजी, कमला हैरिस पर भारी पड़ी नाराजगी

Last Updated : Nov 8, 2024, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.