मेरठ: जिले में लापरवाही की वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को कोरोना के नए मामलों ने जिले में एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है. शनिवार को एक ही दिन में जिले में 230 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
बता दें कि मेरठ जिले में एक दिन में कोरोना के 230 मामले आने के साथ ही 5 लोगों की मौत भी हो गई. वहीं कोरोना से मामले घटने के बजाय रोजाना बढ़ रहे हैं. मेरठ जिले में अब तक कोरोना से 5975 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 150 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.
जिले की 108 आरएएफ बटालियन के 44 जवानों समेत 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सुभारती कैंपस के 2 डॉक्टरों समेत कई शिक्षक, मजदूर, कारोबारी, दुकानदार, प्राइवेट कर्मचारी, छात्र और गृहणियां भी कोरोना की चपेट में आई हैं. सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 4264 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1561 केस अभी भी एक्टिव हैं.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली