मऊः नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत जिन किसानों की मृत्यु हुई है, उनको श्रद्धांजलि के लिए कांग्रेस अभियान चलाया. मृत्यु किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यूथ कांग्रेस कमेटी जिले के सभी ब्लॉकों में जाकर एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान चलाया. सभी ब्लॉकों से श्रद्धांजलि स्वरुप मिट्टी एकत्रित करके कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा.
आंदोलन में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि
यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने बताया कि काले कानून के विरोध में कई किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन में शहीद हो गए. इन किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी ब्लॉक के किसानों से मिलकर श्रद्धांजलि स्वरुप एक मुट्ठी मिट्टी लिया गया. साथ ही किसानों को नए कृषि कानून की कमियों को बताया गया.
राष्ट्रपति को भेजी गई एक मुट्ठी मिट्टी
अब जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को यह मिट्टी भेजी गई है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति से दिल्ली में एक किसान शहीद स्मारक बनवाने और उनके परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई. इसके अलावा नए कानूनों को वापस लेने की भी मांग की गई.