ETV Bharat / state

मऊ: तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार, ये हुआ बरामद

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने लूट के आरोपी तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद किया है.

etv bharat
तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार.

मऊ : लूट, छिनैती और चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसओजी और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और लूट के 21 हजार रुपये बमरामद किए हैं. मामला जिले के थाना चिरैयाकोट क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपियों को रामनवल डिग्री कॉलेज तिराहा, सिरसा के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चार वारदातों का खुलासा किया है. सभी आरोपी दोहरीघाट में हुई लूट की वारदात में भी शामिल थे.

ओला कैब लूटी थी
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि आरोपियों ने एक अक्टूबर को वाराणसी से पिपरीडीह के लिए ओला बुक की थी. रात करीब 10 बजे थाना चिरैयाकोट अंतर्गत अकबरपुर नदी पुलिया के पास ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी लेकर भाग गए थे. जीपीएस लगे होने के कारण कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी बंद हो गई, तो आरोपी उसे छोड़ गए. उन्होंने बताया कि चालक सूरज कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

एक लाख 20 हजार रुपये लूटे थे

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने 23 सितंबर को दूसरी वारदात को अंजाम दिया. थाना दोहरीघाट क्षेत्र के बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बैंक से रुपये निकालकर जा रहे पतनई निवासी वृद्ध पूरन चौहान से एक लाख 20 हजार रुपये की लूट की थी. इसके पहले 23 मार्च को थाना सरायलखंसी क्षेत्र के बबुआपुर से बृजेश यादव की बुलेट की छिनैती भी की थी. आरोपियों ने 24 जनवरी को थाना चिरैयाकोट क्षेत्र के ग्राम सरौंदा से बाइक चोरी की थी.

बुलेट और अन्य सामान किया बरामद

उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बुलेट, बाइक व अन्य सामान बरामद किए गए है. सभी आरोपी थाना सरायलखंसी क्षेत्र के निवासी है. इनमें पंकज यादव निवासी मजखनी पिपरीडीह, राशिद अंसारी निवासी खरगजेपुर पिपरीडीह और देवेंद्र यादव निवासी मजखनी पिपरीडीह शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों शिशुपाल यादव उर्फ सूरज निवासी नखतपुर थाना मरदह जिला गाजीपुर, नीलेश उर्फ गोपी शर्मा निवासी काझा थाना रानीपुर मऊ और हिमांशु उर्फ गोविद यादव निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ की तलाश की जा रही है.

मऊ : लूट, छिनैती और चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसओजी और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और लूट के 21 हजार रुपये बमरामद किए हैं. मामला जिले के थाना चिरैयाकोट क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपियों को रामनवल डिग्री कॉलेज तिराहा, सिरसा के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चार वारदातों का खुलासा किया है. सभी आरोपी दोहरीघाट में हुई लूट की वारदात में भी शामिल थे.

ओला कैब लूटी थी
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि आरोपियों ने एक अक्टूबर को वाराणसी से पिपरीडीह के लिए ओला बुक की थी. रात करीब 10 बजे थाना चिरैयाकोट अंतर्गत अकबरपुर नदी पुलिया के पास ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी लेकर भाग गए थे. जीपीएस लगे होने के कारण कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी बंद हो गई, तो आरोपी उसे छोड़ गए. उन्होंने बताया कि चालक सूरज कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

एक लाख 20 हजार रुपये लूटे थे

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने 23 सितंबर को दूसरी वारदात को अंजाम दिया. थाना दोहरीघाट क्षेत्र के बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बैंक से रुपये निकालकर जा रहे पतनई निवासी वृद्ध पूरन चौहान से एक लाख 20 हजार रुपये की लूट की थी. इसके पहले 23 मार्च को थाना सरायलखंसी क्षेत्र के बबुआपुर से बृजेश यादव की बुलेट की छिनैती भी की थी. आरोपियों ने 24 जनवरी को थाना चिरैयाकोट क्षेत्र के ग्राम सरौंदा से बाइक चोरी की थी.

बुलेट और अन्य सामान किया बरामद

उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बुलेट, बाइक व अन्य सामान बरामद किए गए है. सभी आरोपी थाना सरायलखंसी क्षेत्र के निवासी है. इनमें पंकज यादव निवासी मजखनी पिपरीडीह, राशिद अंसारी निवासी खरगजेपुर पिपरीडीह और देवेंद्र यादव निवासी मजखनी पिपरीडीह शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों शिशुपाल यादव उर्फ सूरज निवासी नखतपुर थाना मरदह जिला गाजीपुर, नीलेश उर्फ गोपी शर्मा निवासी काझा थाना रानीपुर मऊ और हिमांशु उर्फ गोविद यादव निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर मऊ की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.