ETV Bharat / state

मऊ: अब स्मार्ट टीवी की मदद से पढ़ेंगे रकौली परिषदीय स्कूल के छात्र - ऑनलाइन पढ़ाई

यूपी के मऊ जिले में लॉकडाउन के दौरान बच्चे अब स्मार्ट टीवी के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करेंगे. इस दौरान परिषदीय स्कूलों के बच्चों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से पाठ्यक्रम सिखाया जाएगा.

ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बच्चे.
ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बच्चे.
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 1:08 PM IST

मऊ: जिले के रकौली प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट टीवी के मदद से बच्चों को उन्हीं के मोहल्ले में पढ़ाया जाएगा. इसके लिए ग्रामसभा में ही स्मार्ट टीवी और इंटरनेट की व्यवस्था विद्यालय की ओर से किया जा रहा है. इससे गरीब परिवार के बच्चे भी इस कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ सकेंगे.

ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बच्चे.

लॉकडाउन के दौर में सभी स्कूल बंद हैं, इस दौरान बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज का सहारा लिया जा रहा है. वहीं गरीब परिवार के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा लेना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. प्रधानाचार्य सतीश सिंह ने बताया कि कोरोना काल में सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके परिषदीय स्कूल के छात्र शिक्षा से दूर हैं.

परिषदीय विद्यालय की पहल.
परिषदीय विद्यालय की पहल.

विद्यालय की ओर से छात्रों के घर-घर जाकर किताब कॉपी का वितरण किया जा चुका है, लेकिन प्रतिदिन बच्चों के घर जाकर देख-रेख करना मुश्किल है. इसी को देखते हुए छात्रों के घर के पास ही स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाने के लिए विचार आया. गांव के तीन मोहल्लों में स्मार्ट टीवी और इंटरनेट स्थापित कर दिया गया है. यहां पर बच्चों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से पाठ्यक्रम सिखाया जाएगा.

सबसे बड़ी बात है कि इसके संचालन में विद्यालय परिवार के साथ ही गांव के पुरातन छात्र भी सहयोग कर रहे हैं. दिन में स्मार्ट क्लास से बच्चे पाठ्यक्रम सीखेंगे, वहीं शाम को लाउडस्पीकर के माध्यम से पुरातन छात्रों की देखरेख में पढ़ो कहानी, सुनो कहानी कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का समय प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और शाम 6 बजे से 7 बजे तक रहेगा, जिससे घर बैठे बच्चे कहानी के माध्यम से शिक्षित होंगे.

मऊ: जिले के रकौली प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट टीवी के मदद से बच्चों को उन्हीं के मोहल्ले में पढ़ाया जाएगा. इसके लिए ग्रामसभा में ही स्मार्ट टीवी और इंटरनेट की व्यवस्था विद्यालय की ओर से किया जा रहा है. इससे गरीब परिवार के बच्चे भी इस कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ सकेंगे.

ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बच्चे.

लॉकडाउन के दौर में सभी स्कूल बंद हैं, इस दौरान बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज का सहारा लिया जा रहा है. वहीं गरीब परिवार के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा लेना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. प्रधानाचार्य सतीश सिंह ने बताया कि कोरोना काल में सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके परिषदीय स्कूल के छात्र शिक्षा से दूर हैं.

परिषदीय विद्यालय की पहल.
परिषदीय विद्यालय की पहल.

विद्यालय की ओर से छात्रों के घर-घर जाकर किताब कॉपी का वितरण किया जा चुका है, लेकिन प्रतिदिन बच्चों के घर जाकर देख-रेख करना मुश्किल है. इसी को देखते हुए छात्रों के घर के पास ही स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाने के लिए विचार आया. गांव के तीन मोहल्लों में स्मार्ट टीवी और इंटरनेट स्थापित कर दिया गया है. यहां पर बच्चों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से पाठ्यक्रम सिखाया जाएगा.

सबसे बड़ी बात है कि इसके संचालन में विद्यालय परिवार के साथ ही गांव के पुरातन छात्र भी सहयोग कर रहे हैं. दिन में स्मार्ट क्लास से बच्चे पाठ्यक्रम सीखेंगे, वहीं शाम को लाउडस्पीकर के माध्यम से पुरातन छात्रों की देखरेख में पढ़ो कहानी, सुनो कहानी कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का समय प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और शाम 6 बजे से 7 बजे तक रहेगा, जिससे घर बैठे बच्चे कहानी के माध्यम से शिक्षित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.