मऊ: जनपद में तत्काल टिकट निकलवाने वाले युवकों को वेटिंग टिकट मिलता है. मंगलवार की सुबह भी एक युवक को वेटिंग टिकट मिला. लाइन में खड़े यात्रियों को आए दिन टिकट को लेकर निराशा हाथ लगती है. स्टेशन अधीक्षक इस मामले पर लीपापोती कर विभाग को बचाना चाहते हैं.
तत्काल टिकट के लिए जनता परेशान
- सुबह से लाइन में खड़े यात्रियों को नहीं मिलती तत्काल टिकट.
- काउंटर के अंदर बैठे टिकट विक्रेताओं और दलालों की मिलीभगत से यात्रियों को निराशा हाथ लगती है.
- विरोध करने पर पुलिस को बुलवाकर पिटवाते हैं.
सुबह से हम लोग लाइन लगाए हुए हैं, लेकिन काउंटर के अंदर दलाल 10 बजे ही टिकट बुक करा लेते हैं. हम लोगों को वेटिंग टिकट दे दिया जाता है. अगर इसका विरोध करते हैं तो पुलिस को बुलवाकर लाठी-डंडे से पिटवाते हैं.
-ओवैद, पीड़ित यात्री
सुबह 10 बजे से लेकर 10.09 तक कोई टिकट यहां से नहीं निकला है. कुछ यात्रियों की शिकायत थी मेरे साथ नाइंसाफी हो रही है. हमने दिखाया कि नौ मिनट तक मऊ स्टेशन से कोई भी तत्काल टिकट नहीं बना है.
-दद्दन राम, स्टेशन अधीक्षक