मऊ: मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े और अंसारी के करीबियों पर लगातार पुलिस शिकंजा कस रही है. एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सरायलखंसी थाने की पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 55 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी है.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सरायलखंसी थाने की पुलिस टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बकवल मोड़ के पास से वांछित शातिर बदमाश हाजी मुख्तार गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त बिचलापुरा सरवां गांव का निवासी है. पुलिस ने इसके पास से 55 कारतूस और एक तमंचा बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि बदमाश ने एक युवक को पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. युवक ने इस संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी. गिरफ्तार बदमाश पर थाने में धारा 307 के तहत भी मुकदमा दर्ज है.
अभियुक्त हाजी मुख्तार के पुत्रों के नाम से 2 लाइसेंसी शस्त्र होने की बात भी सामने आई थी. इनके निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई थी. इसके अतिरिक्त हाजी पर विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त और सरकारी जमीन पर कब्जा करने संबंधी शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं. राजस्व विभाग से इस मामले की जांच कराने के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई थी.
इसके अलावा पुलिस को मुखबिर से यह भी जानकारी मिली कि अभियुक्त मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों से नजदीकी सम्बंध रखता है. साथ ही अपने रसूख और पैसे का प्रयोग करते हुए अपने आस-पास के लोगों को डराने धमकाने व विवादित जमीनों का व्यापार भी करता है.