मऊ: जिले के घोसी में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. कलेक्ट्रेट में अपर उप जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष संख्या चार में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है. इसी के साथ आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी.
इसे भी पढ़ें :- मऊ: उपचुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, हटने लगे पोस्टर बैनर
उपचुनाव के लिये नामांकन शुरू
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये नामांकन सोमवार से ही शुरू हो गया है. नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को त्रिस्तरीय जांच के साथ ही मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. इसके लिये कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग की गयी है.
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये सारी प्रक्रिया जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की निगरानी में हो रहा है. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नामांकन प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जाये.
उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जो भी प्रत्याशी या फिर व्यक्ति चुनाव आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही पोस्टर और बैनर में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी354 घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 227 मतदान केन्द्र है जबकि बूथों की संख्या 454 है. विधानसभा सीट पर 423952 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 195094 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 228854 है. वहीं अन्य मतदाता के रुप में चार पंजीकृत हैं. साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.
-विजय मिश्रा, रिटर्निंग ऑफिसर, घोसी विधानसभा