ETV Bharat / state

मऊ: घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - nomination start for ghoshi assembly seat by election in mau

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियां भी कर ली हैं.

उपचुनाव के लिये प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:10 PM IST

मऊ: जिले के घोसी में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. कलेक्ट्रेट में अपर उप जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष संख्या चार में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है. इसी के साथ आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी.

उपचुनाव के लिये प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम.

इसे भी पढ़ें :- मऊ: उपचुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, हटने लगे पोस्टर बैनर

उपचुनाव के लिये नामांकन शुरू
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये नामांकन सोमवार से ही शुरू हो गया है. नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को त्रिस्तरीय जांच के साथ ही मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. इसके लिये कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग की गयी है.

सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये सारी प्रक्रिया जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की निगरानी में हो रहा है. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नामांकन प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जाये.

उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जो भी प्रत्याशी या फिर व्यक्ति चुनाव आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही पोस्टर और बैनर में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी

354 घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 227 मतदान केन्द्र है जबकि बूथों की संख्या 454 है. विधानसभा सीट पर 423952 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 195094 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 228854 है. वहीं अन्य मतदाता के रुप में चार पंजीकृत हैं. साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.
-विजय मिश्रा, रिटर्निंग ऑफिसर, घोसी विधानसभा

मऊ: जिले के घोसी में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. कलेक्ट्रेट में अपर उप जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष संख्या चार में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है. इसी के साथ आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी.

उपचुनाव के लिये प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम.

इसे भी पढ़ें :- मऊ: उपचुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, हटने लगे पोस्टर बैनर

उपचुनाव के लिये नामांकन शुरू
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये नामांकन सोमवार से ही शुरू हो गया है. नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को त्रिस्तरीय जांच के साथ ही मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. इसके लिये कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग की गयी है.

सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये सारी प्रक्रिया जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की निगरानी में हो रहा है. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नामांकन प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जाये.

उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जो भी प्रत्याशी या फिर व्यक्ति चुनाव आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही पोस्टर और बैनर में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी

354 घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 227 मतदान केन्द्र है जबकि बूथों की संख्या 454 है. विधानसभा सीट पर 423952 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 195094 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 228854 है. वहीं अन्य मतदाता के रुप में चार पंजीकृत हैं. साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.
-विजय मिश्रा, रिटर्निंग ऑफिसर, घोसी विधानसभा

Intro:मऊ - जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। सोमवार से नामांकन प्रकिया शुरु हो गयी, जो कि 30 सितंबर तक चलेगी। कलेक्ट्रेट में अपर उप जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष संख्या चार में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग किया गया है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाकर हर गतिविधि को कैद किया जा रहा है। Body:नामांकन के लिए आऩे वाले प्रत्याशीयों को त्रिस्तरीय जांच के साथ ही मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। सुरक्षा के मददेनजर जगह जगह पुख्ता इंतेजाम किये गये है। सभी प्रकिया जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की निगरानी में हो रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि नामांकन प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्मपन्न कराया जाये। सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर रखी जाये।Conclusion:खैर अगर चुनावी कार्य़क्रम पर नजर दौङाया जाये तो 23 से 30 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की खरीदारी व नामांकन किया जायेगा। इसके बाद 01 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच किया जायेगा। 03 अक्टूबर को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। 21 अक्टूबर को मतदान के बाद 24 अक्टूबर को मतगणना करायी जायेगी।

वाइट-1- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी (डीएम, मऊ)
वाइट-2- ए के श्रीवास्तव (एएसपी, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.