मऊ: जिला प्रशासन ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह की 46 करोड़ 71 लाख की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले भी उमेश सिंह की करोड़ो की संपत्ति कुर्क हो चुकी है. यह बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. वहीं, 8 सितंबर को मऊ में सीएम योगी (Chief Minister visit to Mau) का संभावित कार्यक्रम है. इस पर जिलाधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि जिले में अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों का चिन्हीकरण करके आरोपियो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त उमेश सिंह(Umesh Singh property attached ) पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी अहिलाद थाना सराय लखंसी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. कुर्क की जाने वाली संपत्ति उमेश सिंह ने अपनी पत्नी शीला के नाम भुजौटी तहसील सदर में खरीदी थी. इसमें जमीन और 2 मंजिला मकानों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के आदेश जारी किया गया है.
कुर्क की गई जमीनों एवं उन पर निर्मित दो मंजिला पक्के मकानों का बाजार मूल्य लगभग 46 करोड़ 71 लाख है. अभियुक्त उमेश सिंह के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त उमेश सिंह का मुख्तार अंसारी से बेहद करीबी संबंध रहा है.
यह भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की 2.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क
जिलाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन के प्रयोग से निर्मित चल/अचल संपत्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध तरीके से अर्जित धन से खरीदी गईं चल एवं अचल संपत्तियां का चिन्हीकरण करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्र के कब्जे वाली 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क