मऊ: घोसी लोकसभा से पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिनारायण राजभर (former MP harinarayan rajbhar) ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मऊ में सदर विधायक अब्बास अंसारी को ओमप्रकाश राजभर ने छुपाया है.
पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने ओमप्रकाश राजभर (Subhaspa national president omprakash) को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने पर सरकार पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले ओमप्रकाश राजभर को क्यों वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई. पूर्वांचल में होने वाले आपराधिक घटनाओं में ओमप्रकाश राजभर की संलिप्तता रहती है. जिस अब्बास अंसारी को पुलिस कई राज्यों में तलाश कर रही है. वह अब्बास अंसारी ओमप्रकाश राजभर के संरक्षण में ही है.
हरिनारायण राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर खले मंच से खुद को मुख्तार अंसारी का आदमी बताते हैं. मुख्तार अंसारी के पूरे अपराधिक कृत्य में ओमप्रकाश बराबर के हिस्सेदार है. इसके लिए ओमप्रकाश को जेल भेजा जाए.
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद समेत पांच के खिलाफ दर्ज मुकदमे में लगाए गए आरोप खारिज